शुभमन गिल की उम्र में कैसे थे विराट कोहली के ODI आंकड़े? 26 साल के होते ही बन गए थे किंग

शुभमन गिल को विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन क्या वाकई वह इस काबिल हैं? गिल अभी 26 साल के हैं, आइए जानते हैं 26 की उम्र में विराट के वनडे आंकड़े कैसे थे.

शुभमन गिल को विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन क्या वाकई वह इस काबिल हैं? गिल अभी 26 साल के हैं, आइए जानते हैं 26 की उम्र में विराट के वनडे आंकड़े कैसे थे.

author-image
Mohit Kumar
New Update
शुभमन गिल की उम्र में कैसे थे विराट कोहली के ODI रिकॉर्ड, 26 साल के होते ही बन गए थे किंग

शुभमन गिल की उम्र में कैसे थे विराट कोहली के ODI रिकॉर्ड, 26 साल के होते ही बन गए थे किंग Photograph: (Source - Google/Internet)

Virat Kohli vs Shubman Gill Records: भारतीय क्रिकेट टीम अब बदलाव के दौर से गुजर रही है, रोहित शर्मा के बाद अब शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में गिल पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे. कप्तानी के साथ ही शुभमन गिल को विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन क्या वाकई वह इस काबिल हैं? गिल अभी 26 साल के हैं, आइए जानते हैं 26 की उम्र में विराट के वनडे आंकड़े कैसे थे. 

Advertisment

शुभमन गिल 

शुभमन गिल ने साल 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की थी. साल 2021 के बाद वह लगातार भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अबतक अपने वनडे करियर में 55 पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने 59 की औसत और 99.56 के स्ट्राइक-रेट के साथ 2775 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक और 8 शतक निकले हैं. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, साल 2023 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ही 208 रन की पारी खेली थी. 

विराट कोहली 

विराट कोहली ने साल 2008 में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था, अंडर-19 विश्वकप जीतने के बाद उनकी चर्चा चारों ओर की जा रही थी. करियर की शुरुआत में उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. फिर नंबर-4 पर आए वहीं 2013 से नंबर-3 के फिक्स बल्लेबाज बन गए. 26 की उम्र तक विराट ने 146 वनडे मैचों की 138 पारियों में 52 की औसत और 90 के स्ट्राइक-रेट के साथ 6208 रन बना दिए थे. इसमें 21 शतक और 33 फिफ्टी शामिल है. विराट ने 183 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. 

किसका पलड़ा भारी 

26 की उम्र तक विराट कोहली ने शुभमन गिल के मुकाबले ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेले थे. लेकिन औसत और रनों के लिहाज से गिल पूरी तरह से विराट को टक्कर दे रहे हैं. आने वाले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन तय करेगा कि वह किंग के उत्तराधिकारी के रूप में खुद को साबित कर पाए या नहीं? 

यह भी पढ़ें - IPL की चमक पड़ गई फीकी? BCCI को 2 साल में हुआ 16,400 करोड़ का नुकसान, जानिए क्या है वजह

यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आलोचकों को दिया करारा जवाब, हार न मानने की कही बात

यह भी पढ़ें - 'वह विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक है', विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Shubman Gill record Shubman Gill Records virat kohli news in hindi virat kohli news virat kohli news hindi Virat Kohli
Advertisment