/newsnation/media/media_files/2025/10/16/ipl-2025-brand-value-decreased-2025-10-16-11-55-23.jpg)
IPL की चमक पड़ गई फीकी? जानिए कैसे BCCI को 2 साल में हुआ 16,400 करोड़ का नुकसान Photograph: (Source - Google/Internet)
IPL Brand Value Decreased: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए इंडियन प्रीमियर लीग सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के समान है. आईपीएल के बूते भारत इस समय विश्व क्रिकेट में सुपर-पावर बना हुआ है. दुनिया भर के तमाम क्रिकेट खिलाड़ी एक बार आईपीएल का हिस्सा जरूर बनना चाहते हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे लीग की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है, क्योंकि आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू को बीते 2 साल में 16,400 करोड़ का नुकसान हुआ है. आखिर बीसीसीआई को ये झटका कैसे लगा आइए आपको बताते हैं.
16,400 करोड़ का हुआ नुकसान
इंडियन प्रीमियर लीग की वैल्यू साल 2023 में 92,500 करोड़ रुपये दर्ज की गई गई थी. फिर पिछले साल यह 8 प्रतिशत घटकर 82,700 करोड़ रह गई. वहीं अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू अब 76,100 करोड़ रह गई है. यानि बीते 2 साल में कुल 16,400 करोड़ का नुकसान हुआ है. यह जानकारी वार्षिक मूल्यांकन जारी करने वाली डी एंड पी एड्वाइजरी के हवाले से हासिल हुई है.
क्यों लगा IPL को झटका ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू में कमी के 2 कारण है स्पष्ट हैं. पहला ये कि साल 2024 में वायकॉम 18 और डिज़्नी स्टार का हो गया, जिसक चलते ब्रॉडकस्टर के बीच प्रतिस्पर्धा की कमी देखी गई. इसके अलावा रियल मनी गेमिंग बिजनेस पर प्रतिबंद लग गया है जो प्रायोजक और विज्ञापनों का सबसे बड़ा जरिया थे. यहां तक कि टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर भी ड्रीम-11 था. बता दें कि आईपीएल ने अपने इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखी है.
क्या वापसी कर पाएगा IPL?
बीसीसीआई को अब आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू दोबारा से बढ़ाने पर फोकस करना होगा. इसके लिए नई टीमें शामिल की जा सकती है, साथ ही ब्रॉडकास्टर के बीच प्रतिस्पर्धा खड़ी की जा सकती है. इसके अलावा नए प्रायोजक और विज्ञापन ढूंढने होंगे. लीग की लोकप्रियता को देखते हुए यह करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर के महीने में 13 और 15 तारीख के बीच संभावित रूप से ऑक्शन होने वाला है.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 में ऋषभ पंत को मिलने वाला है केन विलियमसन का साथ, इस भूमिका में नजर आएगा कीवी दिग्गज
यह भी पढ़ें - संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर
यह भी पढ़ें - संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर