महिला विश्व कप के दौरान ICC ने स्मृति मंधाना को दिया स्पेशल अवॉर्ड, रेस में शामिल थी पाकिस्तानी खिलाड़ी

Smriti Mandhana: भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को उनके वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 से पहले के शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने एक खास अवॉर्ड से नवाजा है.

Smriti Mandhana: भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को उनके वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 से पहले के शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने एक खास अवॉर्ड से नवाजा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Smriti Mandhana won icc womens player of the month september award

Smriti Mandhana won icc womens player of the month september award Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सितंबर 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. बाएं हाथ की इस आक्रामक बल्लेबाज को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 से पहले बल्ले से उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है.

Advertisment

स्मृति मंधाना ने जीता प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को सितंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए चुना गया है. आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए साउथ अफ्रीका की तजमीन ब्रिट् और पाकिस्तानी सिदरा अमीन को भी नॉमिनेट किया था, लेकिन अंतत: मंधाना ने अवॉर्ड को अपने नाम किया.

मंधाना ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, "सितंबर 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. इस तरह का सम्मान मुझे एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने और खुद को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है. यह सम्मान उस सपोर्ट, भरोसे और प्रयास को भी दर्शाता है जो हम एक टीम के रूप में करते हैं. मेरा लक्ष्य हमेशा अपना बेस्ट प्रदर्शन करना और टीम के लिए मैच जीतना रहा है. मैं उन मौकों का पूरा फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं जिनसे आगे आने वाले मैचों में भारत को यादगार जीत मिल सके.'

मंधाना ने सितंबर में जमकर बनाए रन

स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. दो बेहतरीन शतक जड़कर, उन्होंने इस बेहद प्रतिस्पर्धी द्विपक्षीय सीरीज का समापन प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में किया. सितंबर में मंधाना ने 4 वनडे मैचों में 77 के औसत और 135.68 के स्ट्राइक रेट के साथ 308 रन बनाए.

उनका शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में देखने को मिला, जब उन्होंने 50 गेंदों में शतक जड़ा, जो महिला एकदिवसीय इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. बल्लेबाजी में एक यादगार महीना बिताने के बाद, मंधाना पहले ही इस प्रारूप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक शतक (13) बना चुकी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के बाद हैं.

BCCI ने किया पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में जमकर पसीना बहा रहे हैं रोहित और विराट, प्रैक्टिस का वीडियो आया सामने

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे रोहित शर्मा, तीनों ODI में देनी होगी अग्निपरीक्षा

स्मृति मंधाना Smriti Mandhana cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment