IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में जमकर पसीना बहा रहे हैं रोहित और विराट, प्रैक्टिस का वीडियो आया सामने

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ मैदान पर पसीना बहा रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ मैदान पर पसीना बहा रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma virat kohli practice together in australia

rohit sharma virat kohli practice together in australia Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 19 अक्टूबर को सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनके प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

रोहित-विराट साथ में कर रहे हैं प्रैक्टिस

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रैक्टिस और ट्रेनिंग के कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों ही खिलाड़ी रन बनाने के लिए कितने बेताब हैं. इसमें रोहित और विराट साथ में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं विराट और रोहित के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बाद ये दोनों दिग्गज पहली बार एक्शन में नजर आने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने कुल 46 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 57.31 के औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से 2407 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 50 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 48 पारियों में उन्होंने 54.47 के औसत और 93.69 की स्ट्राइक रेट से 2451 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट 2 बार वनडे क्रिकेट में डक पर आउट हुए हैं. 

यहां देखें प्रैक्टिस का वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सुबह कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच, नोट कर लीजिए टाइम

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बनाने वाले हैं वो रिकॉर्ड, जो फिलहाल है पाकिस्तानी शाहिद अफरीदी के नाम

sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment