न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग-11 घोषित, इन धुरंधरों को मिला मौका

England vs New Zealand: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. आइए देखें उन्होंने किन्हें मौका दिया है.

England vs New Zealand: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. आइए देखें उन्होंने किन्हें मौका दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
England releases playing 11 for the first T20 against New Zealand

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग-11 घोषित, इन धुरंधरों को मिला मौका Photograph: (X)

England vs New Zealand: तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शनिवार 18 अक्टूबर को पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच का आयोजन क्राइस्टचर्च में होगा. पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है.

Advertisment

कप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक के कंधों पर रहेगी. वहीं अंतिम-11 में एक से बढ़कर एक धुरंधरों को शामिल किया गया है. आइए इसपर एक नजर डाल लेते हैं.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की होगी टक्कर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है. यहां उन्हें तीन टी20 व तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले टी20 श्रृंखला खेली जाएगी. पहला टी20 मुकाबला शनिवार 18 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. क्राइस्टचर्च का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. भारतीय समयानुसार 11.45 बजे मैच शुरू होगा. दूसरा टी20 20 अक्टूबर को इसी मैदान पर होगा. वहीं तीसरा टी20 ऑकलैंड में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आलोचकों को दिया करारा जवाब, हार न मानने की कही बात

इंग्लैंड ने दो दिन पहले जारी की 11

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान हैरी ब्रूक के अलावा ओपनर फिल सॉल्ट, विकेटकीपर बैटर जोस बटलर, युवा जैकब बेथेल, सैम करन व जॉर्डन कॉक्स को जगह मिली है. वहीं लियाम डॉसन, आदिल राशिद व ल्यूक वुड गेंदबाजी डिपार्टमेंट का भार संभालेंगे. 

ऐसा रहेगा पूरी सीरीज का कार्यक्रम

टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद ये दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. 26 अक्टूबर को पहला वनडे होगा. दूसरा वनडे 29 अक्टूबर को व तीसरा वनडे 1 नवंबर को खेला जाएगा. पहला वनडे माउंड माउंगनुई, दूसरा वनडे हैमिल्टन व तीसरा वेलिंगटन में होगा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

फिल साल्ट, जोस बटलर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, टॉम बैटन, सैम करन, जॉर्डन कॉक्स, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, आदिल राशिद व ल्यूक वुड.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: संडे बनेगा सुपर संडे, भारत की मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, वीमेंस टीम की इंग्लैंड से होगी टक्कर

NEW ZEALAND England vs New Zealand eng vs nz England Cricket Team england team England
Advertisment