/newsnation/media/media_files/2025/10/16/salman-ali-agha-2025-10-16-17-01-27.jpg)
Salman Ali Agha Photograph: (Social Media)
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार सिर्फ से भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है. एशिया कप 2025 में भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) पर गाज गिर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो उनकी कप्तानी जा सकती है. उनकी जगह शादाब खान को कप्तान बनाया जा सकता है.
एशिया कप 2025 में भारत से पाकिस्तान को मिली थी करारी हार
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की हालत बेहद ही खराब थी. पाकिस्तान ने भले छोटी टीमों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सारी पोल खुल गई. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की 3 बार भिड़ंत हुई. इन तीनों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. बता दें कि यह पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों मैचों में पाकिस्तान का बुरा हाल रहा.
सलमान अली आगा से जा सकती है कप्तानी
एशिया कप 2025 में मिली करारी हार के बाद से ही ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिरने वाली है.अब पीटीआई के हवाले से पता चला है कि सलमान अली आगा की कप्तानी जाने वाली है. रिपोर्ट की माने तो उनकी जगह शादाब खान को पाकिस्तान का नया कप्तान बनाया जा सकता है. शादाब खान ने पिछले दिनों अपने कंधे की सर्जरी कराई थी, जिसकी वजह से वो एशिया कप नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट बताए जा रहे हैं. पिछली बार जब वो खेले थे, तो टीम के उपकप्तान थे. ऐसे में उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
पाकिस्तान टीम इस वक्त अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगा. ऐसे में टी20 सीरीज या फिर इसके बाद शादाब खान को कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि अब तक कुछ साफ नहीं है कि शादाब मैदान पर कब उतरेंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले वनडे में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया? शतक लगाने वाले प्लेयर को बैठना पड़ सकता है बाहर
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे रोहित शर्मा, तीनों ODI में देनी होगी अग्निपरीक्षा