IND vs AUS: पहले वनडे में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया? शतक लगाने वाले प्लेयर को बैठना पड़ सकता है बाहर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अत्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी, इसपर अभी से चर्चा शुरू हो गई है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अत्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी, इसपर अभी से चर्चा शुरू हो गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS 1st ODI Playing 11

IND vs AUS 1st ODI Playing 11 Photograph: (Social Media)

India vs Australia 1st ODI Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है और तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच सबसे बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का वापसी से पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होगी, क्या उस प्लेयर को बाहर बैठना पड़ेगा, जिसने पिछले मैच में शतक लगाया था. 

Advertisment

रोहित और गिल कर सकते हैं ओपनिंग

शुभमन गिल पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं लंबे समय बाद रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. पर्थ वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो यशस्वी जायसवाल को फिर बाहर बैठना होगा. जायसवाल ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शतक लगाया था, लेकिन उनका बैठना तय माना जा रहा है.  ​

विराट कोहली का नंबर-3 पर खेलना तय

विराट कोहली का तीसरे नंबर पर खेलना तय है. इसके बाद नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. अय्यर को इस सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया गया है. वहीं केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेलते दिखाई देंगे. टीम में ध्रुव जुरेल को भी विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है, लेकिन केएल राहुल मजबूत दावेदार हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है, क्योंकि हार्दिक इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. 

ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर

वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है, जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों की डिपार्टमेंट मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह संभालते नजर आएंगे. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में से किसी एक को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. हालांकि पिच की कंडीशन पर निर्भर करेगी कि टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतरती है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें:  राहुल द्रविड़ के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे रोहित शर्मा, तीनों ODI में देनी होगी अग्निपरीक्षा

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में बनाने वाले हैं वो रिकॉर्ड, जो फिलहाल है पाकिस्तानी शाहिद अफरीदी के नाम

Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus 1st odi playing 11 Team India Playing 11 ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment