/newsnation/media/media_files/2025/10/17/virat-kohli-brother-2025-10-17-11-02-26.jpg)
'फेक न्यूज फैलने से हैरान नहीं', विराट कोहली ने भाई को नहीं दिया गुरुग्राम वाला बंगला? विकास कोहली ने किया पोस्ट Photograph: (X)
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली काफी चर्चाओं में हैं. उन्होंने बीते 16 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें फेक न्यूज फैलने से संबंधित बातें करते हुए विकास ने लिखा कि वह इससे हैरान नहीं है.
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया के गलियारों में हलचल मचा दी है. लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि ये पोस्ट विराट कोहली के गुरुग्राम वाला घर अपने भाई के नाम करने की खबरों से जुड़ा हुआ है.
विकास कोहली ने किया चौंकाने वाला पोस्ट
विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. बीते 14 अक्टूबर को वह दिल्ली पहुंचे. जहां से अगले दिन वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाले थे. उससे पहले वह गुरुग्राम के तहसील ऑफिस पहुंचे थे. ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्होंने अपने गुरुग्राम वाले बंगले का जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई विकास कोहली के नाम कर दिया है.
हालांकि बीते 16 अक्टूबर को विकास ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसा पोस्ट डाला, जिसने उन अटकलों पर विराम लगाने का काम किया. विकास कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा,
"मैं इन दिनों इतनी सारी गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों के फैलने से आश्चर्यचकित नहीं हूं. कुछ लोग इतने स्वतंत्र हैं और उनके पास ऐसा करने के लिए बहुत समय है. आप लोगों को शुभकामनाएं".
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का ऑटोग्राफ पाकर खुशी से उछल पड़ा नन्हा फैन, दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर लगातार आ रही थीं खबरें
सोशल मीडिया पर लगातार ऐसा दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली गुरुग्राम वाली प्रॉपर्टी अपने भाई के नाम करके लंदन बसने की तैयारी में हैं. मगर विकास कोहली के पोस्ट ने मानो एक तरह से इसका खंडन किया.
बता दें कि कोहली का ये बंगला डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में है. जिसे उन्होंने साल 2021 में खरीदा था. करीब 500 गज में फैला ये घर काफी शानदार है. कॉनफ्लुएंस जोकि प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर हैं, उन्होंने इस बंगले को डिजाइन किया था.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Virat Kohli's brother's latest Instagram story. pic.twitter.com/1yvtMPplQy
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 17, 2025
ये भी पढ़ें: ICC Women's world Cup: पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड को पछाड़ टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया