ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे फैंस, उधर संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में किया कमाल, खेली शानदार पारी

Sanju Samson: संजू सैमसन इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले ही मुकाबले में शानदार पारी खेली.

Sanju Samson: संजू सैमसन इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले ही मुकाबले में शानदार पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
New Update
Sanju Samson plays a brilliant knock in the Ranji Trophy against maharashtra

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में व्यस्त थे फैंस, उधर संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में किया कमाल, खेली शानदार पारी Photograph: (X)

Sanju Samson: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में एलीट ग्रुप-बी के तहत केरल और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम इस मुकाबले की मेजबानी कर रहा है.

Advertisment

इस मैच में महाराष्ट्र के पहली पारी के स्कोर 239 रनों के जवाब में केरल बल्लेबाजी कर रही है. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. वहीं संजू सैमसन ने न केवल अपनी टीम को संभाला, बल्कि एक शानदार पारी खेली. 

संजू सैमसन ने खेली धमाकेदार पारी

संजू सैमसन अपनी लाजवाब बैटिंग की वजह से एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में ये कारनामा किया. जब केरल की ओर से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महाराष्ट्र के विरुद्ध 54 रनों की पारी खेली. उनकी ये इनिंग्स महज 63 गेंदों पर आई. अपनी पारी के दौरान संजू ने 5 चौके व एक छक्का लगाया. 

साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 85.71 का रहा. जो रेड बॉल क्रिकेट के लिहाज से काफी बेहतरीन है. सैमसन केरल के 4 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे थे. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ मिलकर 12.2 ओवर में 57 रनों की जोरदार साझेदारी की. विकी ओस्टवाल ने सौरभ नवले के हाथों कैच करवाकर संजू सैमसन की पारी का अंत किया. 

ये भी पढ़ें: 'फेक न्यूज फैलने से हैरान नहीं', विराट कोहली ने भाई को नहीं दिया गुरुग्राम वाला बंगला? विकास कोहली ने किया पोस्ट

ऐसा है मुकाबले का लेखा जोखा

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलने उतरी महाराष्ट्र पहली पारी में 239 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. वहीं केरल की ओर से निधीश ने 5 विकेट अपने नाम किए.

इसके जवाब में पहली पारी में खेलने उतरी केरल की शुरुआत काफी खराब रही. एक समय वह 35 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी. संजू सैमसन की पारी की बदौलत उन्होंने लंच के समय 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए थे. वह अभी भी 87 रनों से पीछे है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एक्शन में दिखे रोहित-विराट, BCCI ने साझा किया प्रैक्टिस का वीडियो

Kerala vs Maharashtra ranji trophy sanju samson fifty Sanju Samson Batting Sanju Samson innings Sanju Samson ranji trophy sanju-samson
Advertisment