ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एक्शन में दिखे रोहित-विराट, BCCI ने साझा किया प्रैक्टिस का वीडियो

BCCI: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम इंडिया के दो सबसे बड़े स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.

BCCI: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही टीम इंडिया के दो सबसे बड़े स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
BCCI shares the practice video of Rohit sharma and Virat kohli

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एक्शन में दिखे रोहित-विराट, BCCI ने साझा किया प्रैक्टिस का वीडियो Photograph: (X)

BCCI: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होने वाली है. कंगारुओं को उनके घर में हराना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देना होगा. 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में पहली बार शुभमन गिल भारत की कप्तानी करेंगे. जिनके ऊपर टीम को श्रृंखला जिताने की जिम्मेदारी रहेगी.

Advertisment

उनके इस अभियान में रोहित शर्मा और विराट कोहली की काफी जरूरत पड़ने वाली है. इन दोनों के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का लंबा अनुभव है. रोहित और विराट भी इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बीसीसीआई ने उनके अभ्यास का एक वीडियो साझा किया है. जिसमें दोनों सुपरस्टार्स एक्शन में नजर आ रहे हैं. 

रोहित-विराट ने जमकर बहाया पसीना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सुबह 8.30 बजे एक खास वीडियो अपलोड किया. जिसमें टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ने शुरुआत रनिंग के साथ की. जिसके बाद वह फील्डिंग में कैचिंग व थ्रो का ड्रिल करते दिखे.

अब बारी आती है बल्लेबाजी की. थोड़ी ही देर बाद रोहित और विराट ने पैड बांधे और बैटिंग का अभ्यास करने के लिए पहुंच गए. फिर भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर शॉट्स लगाए. इस दौरान उन्होंने गेंद को रोकने के साथ-साथ उसे सीमा रेखा के बाहर भी भेजा.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का ऑटोग्राफ पाकर खुशी से उछल पड़ा नन्हा फैन, दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल

विश्व कप के लिहाज से अहम सीरीज

रोहित शर्मा और विराट कोहली को अगर साउथ अफ्रीका में होने वाले 2027 विश्व कप में खेलना है, तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारतीय टीम में इस समय इन दोनों खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए कई सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी कतार में खड़े हैं. वहीं रोहित-विराट अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर खड़े हैं. साथ ही दोनों की उम्र 36 से ऊपर है. इस उम्र में फिटनेस और रनों की भूख बरकरार रखना मुश्किल होता है. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: ICC Women's world Cup: पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड को पछाड़ टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया

india vs australia virat kohli video Rohit Sharma Video Virat Kohli Rohit Sharma BCCI Post BCCI Video bcci
Advertisment