IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और न्यूजीलैंड नहीं, विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा ODI शतक

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, लेकिन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्य़ादा शतक लगाए हैं.

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, लेकिन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्य़ादा शतक लगाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli ODI Century Records

Virat Kohli ODI Century Records Photograph: (Social Media)

Virat Kohli Century Against One Team In ODIs: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. विराट अक्सर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ शतक लगाते हैं, जिसकी काफी चर्चा होती है, लेकिन कोहली किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं तो वो श्रीलंका है. 

Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने जड़े हैं 10 वनडे शतक

विराट कोहली साल 2008 से 2025 तक श्रीलंका के खिलाफ 56 वनडे मैचों में कुल 10 शतक लगाए हैं. जो किसी बल्लेबाज द्वारा एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक है. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 93.67 का स्ट्राइक रेट से कुल 2652 रन बनाए हैं. कोहली का सर्वाधिक स्कोर 166 रन रहा है. कोहली ने 93.67 का स्ट्राइक रेट और 60.27 की औसत से बल्लेबाजी की है. 

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं 8 शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व विराट कोहली 50 मैचों में खेलते हुए 8 शतक जड़ चुके हैं. कोहली ने 93.69 के स्ट्राइक रेट और 54.46 की औसत से कुल 2451 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का सर्वाधिक स्कोर 123 रन रहा है. 

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने जड़े हैं 3 शतक

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 33 मैचों में खेलते हुए 3 शतक लगाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर 122 रन रहा है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 45.06 की औसत और  89.27 का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया है पीछे

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं. कोहली के नाम अब वनडे में कुल 51 शतक है. जबकि सचिन ने 49 शतक लगाए हैं. अब देखने दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  'उनका खेलने का तरीका नहीं बदलेगा', रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर पूर्व भारतीय कोच ने दिया बयान

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक बार हरा पाया है भारत, जानें तब कौन था कप्तान?

Virat Kohli virat kohli odi records india vs australia ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment