/newsnation/media/media_files/2025/10/17/ind-vs-aus-2025-10-17-14-25-16.jpg)
IND vs AUS Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसमें शुभमन गिल भारत की कमान संभालते नजर आएंगे. यदि शुभमन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने में कामयाब होती है, तो ये सिर्फ दूसरा ही मौका होगा, जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज जीतेगा और गिल ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे. मगर, क्या आपको मालूम है कि भारत ने किनकी कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है.
सिर्फ एक बार ही भारत जीत पाया ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक बार ही वनडे सीरीज में मात दी है. वैसे तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1980 से वनडे सीरीज खेली जा रही हैं, लेकिन तब से अब तक सिर्फ एक बार ही टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में वनडे सीरीज जीत पाई है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 3 बार ही वनडे सीरीज खेली है. सबसे पहले 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की सीरीज हुई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से अपने नाम किया था. फिर दूसरी बार 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेली थी, जिसे 2-1 से जीता था. फिर 2020-21 में 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई, जिसे मेजबानों ने 2-1 से जीत लिया था.
विराट कोहली थे कप्तान
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में सिर्फ एक बार वनडे सीरीज जीती और तब टीम इंडिया के कप्तान थे विराट कोहली. कोहली की कप्तानी में भारत ने 2019 में पहली बार ऑस्ट्रेलिीया को उनके घर में वनडे सीरीज में हराया था. सीरीज 3 मैचों की थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता, लेकिन फिर भारत ने बैक टू बैक मैच जीते और 2-1 से सीरीज अपने नाम की.
शुभमन गिल के पास है मौका
शुभमन गिल अपकमिंग ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे. ऐसे में उनके पास विराट कोहली वाला कारनामा करने का बेहतरीन मौका है. यदि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीतने में सफल होती है, तो गिल विराट कोहली के बाद महज दूसरे भारतीय कप्तान होंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती.
ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप के दौरान ICC ने स्मृति मंधाना को दिया स्पेशल अवॉर्ड, रेस में शामिल थी पाकिस्तानी खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स से पंजाब किंग्स में शामिल हो सकता है ये दिग्गज, IPL 2026 से पहले आया बड़ा अपडेट