/newsnation/media/media_files/2025/10/17/shubman-gill-records-against-australia-2025-10-17-17-53-07.jpg)
Shubman Gill Records against Australia Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की 19 अक्टूबर से शुरुआत होगी. इस सीरीज में एक तरह जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर सभी की नजरें रहने वाली है, तो वहीं दूसरी तरह कप्तान शुभमन गिल की अग्निपरीक्षा होगी. गिल पहले बार ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करेंगे. वहीं उनकी बल्लेबाजी पर फैंस की नजरें रहने वाली है.
शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड
शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कुल 8 वनडे मुकाबला खेले हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. गिल ने 8 पारियों में कुल 280 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 104 रन रहा है. वही उन्होंने 35 के औसत और 93.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
ऑस्ट्रेलिया के जमीन पर शुभमन गिल ने खेले हैं सिर्फ एक वनडे मैच
वहीं ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है. उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में एकमात्र वनडे मैच खेला था. ओवल के मैदान पर खेले गए उस मैच में गिल ने 33 रनों की पारी खेली थी. अब लगभग 5 साल बाद गिल में वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. 2027 वनडे वर्ल्ड के नजरिए से गिल से लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है. कप्तानी के साथ-साथ उन्हें बल्ले से भी कमाल करना होगा.
साल 2025 में जमकर बोल रहा शुभमन गिल का बल्ला
शुभमन गिल ने टेस्ट में जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, उसके बाद से उनका बल्ला खूब चल रहा है. गिल साल 2025 में अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 63.86 के शानदार औसत के साथ 447 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. गिल की वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 मैचों में 59.04 के औसत से कुल 2775 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और न्यूजीलैंड नहीं, विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा ODI शतक
यह भी पढ़ें: 'उनका खेलने का तरीका नहीं बदलेगा', रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर पूर्व भारतीय कोच ने दिया बयान