/newsnation/media/media_files/2025/10/18/icc-womens-world-cup-4-2025-10-18-08-31-01.jpg)
साउथ अफ्रीका ने वीमेंस वर्ल्ड कप में श्रीलंका को चटाई धूल, 10 विकेटों से दर्ज की अपनी चौथी जीत Photograph: (X)
ICC Women's world Cup: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 17 अक्टूबर को मैच नंबर-18 आयोजित किया गया. कोलंबो के मैदान पर श्रीलंका का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम विजयी रही.
वर्षा से प्रभावित मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 10 विकेटों से श्रीलंकाई टीम को पराजित कर दिया. टूर्नामेंट में उनकी ये चौथी जीत है. जिसके साथ वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के करीब आ गई है.
साउथ अफ्रीका वूमेन ने श्रीलंका को रौंदा
बारिश के चलते श्रीलंका वूमेन बनाम साउथ अफ्रीका वूमेन मुकाबले को 20-20 ओवरों का निर्धारित किया गया. श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. पहले खेलकर इस टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से ओपनर विश्मी गुनारत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रनों का योगदान दिया. वहीं साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 3 विकेट हासिल किए.
साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे उन्होंने बिना एक भी विकेट गंवाए हासिल कर लिया. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. कप्तान लौरा वॉलवार्ड्ट ने 47 गेंदों का सामना करके 60 रन ठोके. वहीं दूसरी ओपनर तजमिन ब्रीट्स के बल्ले से 42 गेंदों पर 55 रनों की पारी निकली. इन दोनों ने 14.5 ओवर में ही मुकाबले को समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर टीम सेलेक्शन को लेकर आ गए हैं आमने-सामने, 3 अगल-अलग बयान से मची खलबली
टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की
श्रीलंका को हराकर साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में चौथी जीत हासिल की. जिसकी बदौलत उनके अब 8 अंक हो गए हैं. प्वॉइंट्स टेबल में ये टीम अब दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है. इस टीम ने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं. जिसमें से एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के पास ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने का सुनहरा मौका है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Proteas blow away Sri Lanka by 10 wickets in a rain-curtailed #CWC25 clash 👊
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 17, 2025
Watch Highlights 🎥⬇️https://t.co/QTmUOW3rCb
ये भी पढ़ें: Rivaba Jadeja Ministry: रिवाबा जडेजा बनी मंत्री तो इमोशनल हुए रवींद्र जडेजा, पोस्ट में लिखी ये बात