Rivaba Jadeja Ministry: रिवाबा जडेजा बनी मंत्री तो इमोशनल हुए रवींद्र जडेजा, पोस्ट में लिखी ये बात

Rivaba Jadeja Ministry: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ जो पहले विधायक थीं, लेकिन अब वो गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं.

Rivaba Jadeja Ministry: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ जो पहले विधायक थीं, लेकिन अब वो गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja Rivaba Jadeja

Ravindra Jadeja Rivaba Jadeja Photograph: (Social Media)

Rivaba Jadeja Ministry: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा अब विधायक से मंत्री बन गईं हैं. उन्हें गुजरात सरकार में मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने पर जडेजा ने अपनी वाइफ को बधाई दी है. बता दें कि रिवाबा को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. उन्हें प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा मंत्रालय मिला है. रवींद्र जडेजा ने गर्व जताते हुए अपनी वाइफ की उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Advertisment

रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर वाइफ रिवाबा को बधाई देते हुए लिखा, "मुझे आप पर और आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. मैं जानता हूं कि आप अच्छा काम करते हुए लोगों को प्रेरणा देती रहेंगी. गुजरात सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री आपकी सफलता की कामना करता हूं." 

2022 में जामनगर से बनी थीं विधायक

बता दें कि गुजरात सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में 25 नए मंत्रियों को जगह दी है, जिसमें रिवाबा जडेजा का नाम भी शामिल रहा. बता दें कि 34 साल की रिवाबा जडेजा ने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जॉइन किया था. इसके बाद वो 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर सीट से विधायक बनीं थीं. रिवाबा ने 2016 में रवींद्र जडेजा से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम निध्याना है. 

साउथ अफ्रीका सीरीज की तैयारी में रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 3 वनडे मैचों के बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, लेकिन इस सीरीज के लिए जडेजा को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. वहीं जडेजा टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं. जडेजा अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर टीम सेलेक्शन को लेकर आ गए हैं आमने-सामने, 3 अगल-अलग बयान से मची खलबली

यह भी पढ़ें:  SL W vs SA W: गेंद लगने से बुरी तरह से घायल हुई श्रीलंकाई खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया बाहर, देखें VIDEO

Ravindra Jadeja Rivaba Jadeja cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment