IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ाएंगे शुभमन गिल की टेंशन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. इससे पहले आइए जानते हैं कि भारत का रिकॉर्ड कैसा है?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. इससे पहले आइए जानते हैं कि भारत का रिकॉर्ड कैसा है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS Head to head and india odi record in australia against australia

IND vs AUS Head to head and india odi record in australia against australia Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मैच पर्थ स्टेडियम में होगा, जिसके लिए सभी काफी उत्साहित हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक्शन में लौटने से मैच का रोमांच काफी बढ़ गया है. मगर, इस बीच एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो भारतीय फैंस और कप्तान शुभमन गिल की चिंता बढ़ा देगा.

Advertisment

IND vs AUS Head to Head

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 152 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 58 मैच भारत ने जीते हैं और 84 मैचों में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, 10 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए.

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने अब तक कुल 54 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 38 मैच मेजबानों ने जीते हैं और सिर्फ 14 मैच ही भारत जीत सका है. आपको बता दें, भारत ने आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेली थी, जहां मेहमान टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत के पास है बड़ा मौका

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 वनडे द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए 8 वनडे सीरीज जीती हैं. ऐसे में अब यदि शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम मैच को जीतने में सफल होती है, तो उसके पास इस आंकड़े को बराबर करने का मौका होगा.

सिर्फ विराट कोहली जिता पाए हैं ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे सीरीज खेली हैं. इस दौरान 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और एक बार सीरीज में भारत ने बाजी मारी है. टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के साथ उनके घर पर खेली गई 2019-20 में वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी. अब यदि शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा देता है, तो गिल महज दूसरे ही भारतीय कप्तान होंगे, जिनकी कप्तानी में भारत ने वनडे सीरीज जीती होगी.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने रोहित और विराट पर दिया दिल जीतने वाला बयान, बोले- 'यही असली दौलत है'

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: पहले वनडे पर मंडराया बारिश का साया, खराब मौसम बिगाड़ सकता है मैच का मजा

india vs australia cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment