/newsnation/media/media_files/2025/10/18/ind-vs-aus-first-odi-weather-update-rain-chances-in-india-vs-australia-perth-odi-2025-10-18-12-57-11.jpg)
IND vs AUS first odi weather update rain chances in india vs australia perth odi Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं, लेकिन पर्थ से एक बुरी खबर आ रही है. रविवार को पर्थ में बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसका मैच पर असर पड़ सकता है. तो आइए आपको बताते हैं रविवार को पर्थ का मौसम कैसा रहने वाला है?
कैसा रहेगा पर्थ का मौसम?
रविवार 19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जाने वाला है. पर्थ में रविवार को होने वाली बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, रविवार को वहां 50-60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में मौसम बदलता रहता है, ऐसे में फैंस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, तापमान 20 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 63% तक रहने वाली है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 152 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 58 मैच भारत ने जीते हैं और 84 मैचों में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, 10 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए.
Believe it or not, Australia have never won an ODI at Perth Stadium 😱 https://t.co/BQ3gX7Dn8l
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 18, 2025
पर्थ में कैसा है वनडे रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है. उसने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने अब तक कुल 54 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 38 मैच मेजबानों ने जीते हैं और सिर्फ 14 मैच ही भारत जीत सका है. आपको बता दें, भारत ने आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेली थी, जहां मेहमान टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: 'जब चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं', सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को लेकर दिया ऐसा बयान
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम के लिए करो या मरो वाला मैच, हारी तो वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर