/newsnation/media/media_files/2025/10/18/pakistan-2025-10-18-11-34-45.jpg)
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम के लिए करो या मरो वाला मैच, हारी तो वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर Photograph: (X)
Pakistan: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में शनिवार 18 अक्टूबर को मैच नंबर-19 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पाकिस्तान वूमेन का सामना न्यूजीलैंड वूमेन के साथ होगा. कोलंबो का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. दोपहर 3 बजे ये मैच शुरू होगा.
पाकिस्तान टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहेगा. जहां उन्हें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हारती है, तो टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो जाएगा.
न्यूजीलैंड वूमेन से भिड़ेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान वूमेन आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अपना पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी. उनके सामने न्यूजीलैंड वूमेन खड़ी होगी. ये मैच टूर्नामेंट में बने रहने की उनकी आखिरी उम्मीद है. जिसमें जीत पाकिस्तान टीम के लिए इस विश्व कप में बने रहने का आखिरी रास्ता है. अब तक 4 में से 3 मैच हार चुकी ये टीम अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी. हालांकि ये इतना सरल नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें: 'ये एक जघन्य अपराध है', पाकिस्तान के हमले में मारे गए क्रिकेटरों पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन
हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा भारी
न्यूजीलैंड वूमेन के खिलाफ पाकिस्तान के ऊपर काफी दबाव रहने वाला है. इस टीम के खिलाफ उनका पिछला रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है. हेड टू हेड की बात करें तो ये दोनों टीमें एकदिवसीय इंटरनेशनल में कुल 17 दफा एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. जिसमें से कीवी टीम ने 15 बार पाकिस्तान को हराया है. वहीं पाकिस्तान टीम केवल एक ही बार न्यूजीलैंड को पराजित करने में कामयाब हुई है. एक मैच बिना किसी नतीजे के रहा था.
अंक तालिका में ऐसी है दोनों की स्थिति
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड फिलहाल पांचवें पायदान पर मौजूद है. सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं. जिसमें से उन्होंने केवल एक ही मैच जीता है. वहीं दो मैचों में उन्हें करारी शिकस्त मिली.
एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. न्यूजीलैंड के फिलहाल 3 अंक हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान एक अंक लेकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर काबिज है. उन्होंने 4 मैच खेले हैं. 3 वह हार गई. वहीं एक मैच रद्द हो गया था.
ये भी पढ़ें: ICC वीमेंस वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, दूसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका, जानें कहां है इंडिया