/newsnation/media/media_files/2025/10/18/mohammed-shami-in-ranji-trophy-2025-10-18-13-55-29.jpg)
Mohammed Shami in Ranji Trophy Photograph: (social media)
Mohammed Shami in Ranji Trophy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए खेल रहे हैं. जहां, उन्होंने पहले ही मैच में शानदार और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनके इस विकेटचटकाऊ प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने की विकेटचटकाऊ गेंदबाजी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 14.5 ओवर फेंके, जिसमें 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें 24.4 ओवर फेंके, जिसमें 38 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. इस तरह उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में शमी ने 7 विकेट चटका लिए हैं.
चीफ सिलेक्टर ने बताया था शमी को चोटिल
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बयान दिया है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से ही उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, शमी ने पहले तो बयान ही दिया था कि वह फिट हैं, मगर अब अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि न केवल वह फिट हैं बल्कि फॉर्म में भी हैं.
इसी चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की आलोचना कर रहे हैं, जिन्होंने तेज गेंदबाज को अनफिट बताकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया.
यहां देखें ट्रोलिंग वाले पोस्ट
Ajit Agarkar are u watching? pic.twitter.com/mfc3Slj00W
— The Silent Observer (@the_rishji) October 18, 2025
Well done Shami Bhai.
— Sarcastic Dasu (@Hello_Dasu) October 18, 2025
Meanwhile, Agarkar to his family pic.twitter.com/8b30Jnn75I
Lekin bhai yeh toh fit nhi hai na🥲🤡
— Satyam (@Satyam22tweets) October 18, 2025
@GautamGambhir Ajit Agarkar Le Dekh Le Bhai
— Everyday Pursuits (@evrydaypursuit) October 18, 2025
Every time he bowls he just imagine batter to be Agarkar
— rishu (@rishushukla1991) October 18, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ाएंगे शुभमन गिल की टेंशन
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने रोहित और विराट पर दिया दिल जीतने वाला बयान, बोले- 'यही असली दौलत है'