मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से दिया अजीत अगरकर को करारा जवाब, एक ही मैच में झटक लिए इतने विकेट

Mohammed Shami in Ranji Trophy: बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और अपने प्रदर्शन से चीफ सिलेक्टर मोहम्मद शमी को करारा जवाब दिया है.

Mohammed Shami in Ranji Trophy: बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और अपने प्रदर्शन से चीफ सिलेक्टर मोहम्मद शमी को करारा जवाब दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Shami in Ranji Trophy

Mohammed Shami in Ranji Trophy Photograph: (social media)

Mohammed Shami in Ranji Trophy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए खेल रहे हैं. जहां, उन्होंने पहले ही मैच में शानदार और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनके इस विकेटचटकाऊ प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisment

मोहम्मद शमी ने की विकेटचटकाऊ गेंदबाजी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 14.5 ओवर फेंके, जिसमें 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें 24.4 ओवर फेंके, जिसमें 38 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. इस तरह उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में शमी ने 7 विकेट चटका लिए हैं.

चीफ सिलेक्टर ने बताया था शमी को चोटिल

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बयान दिया है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से ही उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, शमी ने पहले तो बयान ही दिया था कि वह फिट हैं, मगर अब अपने प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिखाया है कि न केवल वह फिट हैं बल्कि फॉर्म में भी हैं.

इसी चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की आलोचना कर रहे हैं, जिन्होंने तेज गेंदबाज को अनफिट बताकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया.

यहां देखें ट्रोलिंग वाले पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ाएंगे शुभमन गिल की टेंशन

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने रोहित और विराट पर दिया दिल जीतने वाला बयान, बोले- 'यही असली दौलत है'

mohammed shami ajit agarkar cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment