IND vs AUS: मैच शुरू होने से पहले ही शुभमन गिल ने कर दी बड़ी गलती, कहीं मैच गंवाकर न भरना पड़ जाए हर्जाना

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 चुनने में एक ऐसी गलती की है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 चुनने में एक ऐसी गलती की है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman gill not pick kuldeep yadav in playing 11 who was the hero of champions trophy and asia cup

Shubman gill not pick kuldeep yadav in playing 11 who was the hero of champions trophy and asia cup Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले से हुई है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत बल्लेबाजी करने उतरा है. मगर, इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर रखा है, जो मैच विनर है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता था.

Advertisment

शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 चुनने में कहीं गलती तो नहीं कर दी?

ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. जबकि कुलदीप पिछले 2 बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर चुके हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और फिर एशिया कप 2025 में भारत की जीत के बड़े हीरो रहे.

मगर, फिर भी कप्तान गिल और कोच गंभीर ने कुलदीप को बेंच पर बैठाने का फैसला किया. अब उनका ये फैसला कितना सही है, ये तो मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा. कुलदीप की जगह प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.

रो-को की वापसी पर हैं सबकी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हुई हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार मैदान पर उतरने वाले हैं. वहीं, शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं.

ऐसी है भारत की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 3 खिलाड़ियों का हुआ डेब्यू, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment