/newsnation/media/media_files/2025/10/19/ind-vs-aus-toss-report-2025-10-19-08-33-50.jpg)
IND vs AUS toss report Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारत पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की एक्शन में वापसी हुई है. पर्थ स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ जमा हुई है. भारत की ओर से इस मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया है, जिन्हें टॉस से पहले भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कैप सौंपी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई की ओर से मिच ओवेन और मैट रेनशॉ ने डेब्यू किया है.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first in the 1st #AUSvIND ODI.
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
Updates ▶️ https://t.co/O1RsjJTHhMpic.twitter.com/oYYMJEFgp1
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड
IND vs AUS Head to Head
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 152 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 58 मैच भारत ने जीते हैं और 84 मैचों में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं, 10 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए.
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने अब तक कुल 54 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 38 मैच मेजबानों ने जीते हैं और सिर्फ 14 मैच ही भारत जीत सका है. आपको बता दें, भारत ने आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में 2020 में खेली थी, जहां मेहमान टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ाएंगे शुभमन गिल की टेंशन
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में ये 3 खिलाड़ी जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड