/newsnation/media/media_files/2025/10/19/virat-kohli-was-dismissed-for-a-duck-in-first-odi-mitchell-starc-took-his-wicket-during-ind-vs-aus-2025-10-19-09-44-28.jpg)
Virat Kohli was dismissed for a duck in first ODI Mitchell Starc took his wicket during ind vs aus Photograph: (SOCIAL MEDIA)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी है. मगर, भारत की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक हुई है. जहां, रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए, वहीं विराट कोहली पहले वनडे मैच में बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए. आपको बता दें, विराट के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है. उनसे पहले रोहित शर्मा भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.
डक पर आउट हो गए विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया, लेकिन शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. मिचेल स्टार्क ने विराट को चलता किया है.
मिचेल ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली, जिसको कोहली ने अपने शरीर से दूर एक बड़े ड्राइव के लिए खेला. बाहरी किनारा लगने के बाद कॉनॉली ने बैकवर्ड पॉइंट पर बाईं ओर डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपक लिया. इस तरह कोहली को शून्य पर ही पवेलियन लौटना पड़ा.
मिचेल के सामने दूसरी बार आउट हुए हैं विराट
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने विराट कोहली महज दूसरी बार ही आउट हुए हैं. विराट खाता नहीं खोल पाए और ये उनके ODI करियर का 17वां मौका है, जब वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. आपको बता दें, इस मुकाबले में विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा भी 8 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक अंदाज में हुई है.
बता दें, बारिश के कारण मैच को बार-बार रोका जा रहा है, जिसके बाद पर्थ स्टेडियम से खबर आई है कि 49-49 ओवरों की पारियां होंगी.
विराट कोहली के विकेट का वीडियो
VIRAT KOHLI GONE FOR A DUCK!#AUSvINDpic.twitter.com/cg9GbcMRAE
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, सिर्फ इतने रन बनाकर हो गए आउट
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मैच शुरू होने से पहले ही शुभमन गिल ने कर दी बड़ी गलती, कहीं मैच गंवाकर न भरना पड़ जाए हर्जाना