INDW VS ENGW: महिला विश्व कप में आज भिड़ेंगी भारत-इंग्लैंड की टीमें, यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

INDW VS ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि मैच कहां देख सकते हैं.

INDW VS ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि मैच कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDW VS ENGW

INDW VS ENGW Photograph: (social media)

INDW VS ENGW: महिला विश्व कप 2025 का 20वां मुकाबला भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच रविवार, 19 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. एक ओर विजयरथ पर सवार इंग्लिश टीम है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया है, जिसे अपने पिछले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 

Advertisment

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबलों की तरह ही भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच कांटे की टक्कर वाला मैच देखने को मिल सकता है. टूर्नामेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जा रहे हैं. ठीक वैसे ही भारत-इंग्लैंड मैच को भी आप यहीं देख सकते हैं. 

टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/एचडी पर हिंदी और इंग्लिश भाषा में कमेंट्री के साथ ये मुकाबला देख सकते हैं. अक्टूबर को होने वाले इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग JIOHotstar की ऐप या वेबसाइट पर लुत्फ उठा सकते हैं.

अंक तालिका में कहां हैं दोनों टीमें

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की अंक तालिका में इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. उसने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 मैच जीते हैं, वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है. इस तरह ये टीम 7 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और पिछले 2 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 4 अंक के साथ भारत चौथे नंबर पर है.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय महिला टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री

इंग्लैंड महिला टीम: एमी जोन्स (विकेट कीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, एम अर्लट, सारा ग्लेन, लिंसे स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, डेनिएल व्याट-हॉज

ये भी पढ़ें:ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत, 21 रन पर गिरे 3 विकेट, नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला

IND W vs ENG W cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment