/newsnation/media/media_files/2025/10/19/team-india-top-order-flop-against-australia-during-ind-vs-aus-first-odi-rohit-sharma-virat-kohli-shubman-gill-2025-10-19-09-57-56.jpg)
team india top order flop against australia during ind vs aus first odi rohit sharma virat kohli shubman gill Photograph: (social media)
IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी के सामने भारत का टॉप ऑर्डर बिखर गया और महज 21 रन में भारत ने 3 विकेट गंवा दिए हैं.
भारत का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक हुई है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया के शुरुआती 3 विकेट 21 रन पर ही गिर गए. विकेट गिरने की शुरुआत सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से हुई, जिन्हें जोश हेजलवुड ने 8(14) रन पर चलता कर दिया.
फिर, विराट कोहली से उम्मीद थी कि वह पारी को संभालेंगे. उन्होंने 8 गेंदें खेलीं, लेकिन वह खाता तक नहीं खोल पाए और शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. फिर कप्तान शुभमन गिल भी नहीं टिके और वह 10(18) रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार हुए.
केएल, अय्यर और अक्षर से है उम्मीद
भले ही भारत का टॉप ऑर्डर पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से सामने बिखर गया हो. मगर, अभी मिडिल ऑर्डर बाकी है. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल से बड़ी उम्मीद है कि ये बल्लेबाज मैदान पर डटे रहेंगे और भारत के स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाएंगे.
बारिश से प्रभावित हो रहा है पहला वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला वनडे मैच बारिश से प्रभावित होता दिख रहा है. फिलहाल 11.5 ओवर का मैच हुआ है और इसे बारिश के कारण रोका गया है. भारत के 3 विकेट गिर चुके हैं और बोर्ड पर 37 रन हैं. श्रेयस अय्यर 6 और अक्षर पटेल 7 रन पर नाबाद हैं. उम्मीद है कि अय्यर और अक्षर के बीच बड़ी पार्टनरशिप होगी, जिससे भारत की इस मैच में वापसी हो सकती है. आपको बता दें, बारिश के कारण मैच के ओवर काटे गए हैं. अब एक टीम 49 ओवर खेलेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले वनडे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए विराट कोहली, मिचेल स्टार्क ने ऐसे किया डक पर आउट
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मैच शुरू होने से पहले ही शुभमन गिल ने कर दी बड़ी गलती, कहीं मैच गंवाकर न भरना पड़ जाए हर्जाना