IND vs AUS 1st ODI: अक्षर पटेल से पर्थ में हो गई बड़ी गलती, पूरी टीम को चुकानी पड़ी कीमत

11वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ कवर की दिशा में शॉट खेला. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने 3 रन जोड़ने की कोशिश की. लेकिन तीसरा रन शॉर्ट रह गया

11वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ कवर की दिशा में शॉट खेला. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने 3 रन जोड़ने की कोशिश की. लेकिन तीसरा रन शॉर्ट रह गया

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs AUS 1st ODI: अक्षर पटेल से पर्थ में हो गई बड़ी गलती, पूरी टीम को चुकानी पड़ी कीमत

IND vs AUS 1st ODI: अक्षर पटेल से पर्थ में हो गई बड़ी गलती, पूरी टीम को चुकानी पड़ी कीमत Photograph: (Source - X/Jio Hotstar)

Axar Patel Big Mistake: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यानि 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जा रहा है. मेजबान कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Advertisment

पर्थ की उछाल भरी पिच पर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर सिर्फ सिर्फ 27 के स्कोर पर ढह गया. ऐसे में पारी को संभालने के लिहाज से प्रबंधन ने अक्षर पटेल को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा. लेकिन उनसे एक बड़ी गलती हो गई, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भोगना पड़ा. 

अक्षर पटेल से हुई बड़ी चूक 

दरअसल, भारतीय पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ कवर की दिशा में शॉट खेला. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े उपकप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने 3 रन जोड़ने की कोशिश की. लेकिन तीसरा रन शॉर्ट रह गया, अंपायर ने जब रीप्ले में देखा तो यह साफ भी हो गया कि अक्षर ने तीसरा रन पूरा नहीं किया है. ऐसे में टीम इंडिया के खाते में 3 की बजाय सिर्फ 2 रन ही जोड़े गए. अब यह रन मुकाबले में हार और जीत का अंतर भी हो सकता है. 

टॉप-3 हुए फेल 

टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की सबसे मजबूरत कड़ी माने जाने वाले टॉप-3 पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल था. विराट कोहली 8 गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए, तो वहीं कप्तान शुभमन गिल 18 गेंदों के भीतर 2 चौकों के साथ सिर्फ 10 रन का योगदान देने में ही कामयाब हुए. नतीजतन सिर्फ 27 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम इंडिया को 3 बल्लेबाजों को गंवाना पड़ा. 

35 ओवर का होगा खेल 

इसके साथ ही आपको बता दें कि बारिश के कारण 2 बार खेल को रोकना पड़ा. अब मुकाबला 35 ओवर का होने वाला है, जिसमें से टीम इंडिया ने 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए हैं. खबर लिखने तक श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रमश: 10 और 7 रन बनाकर नाबाद हैं. 

यह भी पढ़ें - ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत, 21 रन पर गिरे 3 विकेट, नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: पहले वनडे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए विराट कोहली, मिचेल स्टार्क ने ऐसे किया डक पर आउट

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi ind vs aus 1st odi axar patel team india axar patel news axar patel ind vs aus axar patel Axar patel batting
Advertisment