IND vs AUS 1st ODI: मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डाली 176 KMPH की गेंद? पर्थ में आखिर ये क्या हो गया

पर्थ वनडे में मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा के खिलाफ एक ऐसी गेंद डाली जो स्पीड गन पर 176.5 KMPH की स्पीड दिखा रही थी. आइए जानते हैं इसकी सच्चाई क्या है ?

पर्थ वनडे में मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा के खिलाफ एक ऐसी गेंद डाली जो स्पीड गन पर 176.5 KMPH की स्पीड दिखा रही थी. आइए जानते हैं इसकी सच्चाई क्या है ?

author-image
Mohit Kumar
New Update
मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डाली 176 KMPH की गेंद? पर्थ में आखिर ये क्या हो गया

मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को डाली 176 KMPH की गेंद? पर्थ में आखिर ये क्या हो गया Photograph: (Source - Social Media/ Jio Hotstar)

Mitchell Starc 176 KMPH Bowl: पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 161.7 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंद डाली थी. अब तक कोई भी इसके आसपास नहीं पहुंच पाया है, लेकिन आज यानि 19 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे मैच में कुछ ऐसा हो गया. जिससे शोएब का ये रिकॉर्ड खतरे में नजर आने लगा. मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को एक गेंद डाली जो स्पीड गन पर 176.5 की स्पीड दिखा रही थी. आखिर इसकी सच्चाई क्या है? आइए जानते हैं. 

Advertisment

मिचेल स्टार्क ने डाली 176.5 KMPH की गेंद? 

ये प्रकरण भारतीय पारी के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर ही हो गया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे. मिचेल स्टार्क ने गेंद गुड लेंथ गेंद डाली जिसे रोहित ने मिड ऑफ की दिशा में खेलकर एक रन चुरा लिया. अचानक से जब गेंद की स्पीड पर नजर गई तो वहां 176.5 KMPH लिखा था. जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया, लेकिन बाद में इसे तकनीकी गलती माना गया. स्पीड गन ने गलती से इतनी ज्यादा गति दिखा दी या ग्राफिक में चूक हो गई. हालांकि गेंद की वाकई में गति क्या थी इसको लेकर जानकारी नहीं मिल सकी. 

मिचेल स्टार्क का दमदार स्पेल 

पर्थ वनडे में मिचेल स्टार्क ने शुरुआत में ही टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी. अपने कोटे के पहले 5 ओवर में उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट ले लिया. उन्होंने विराट कोहली को शून्य पर चलता कर दिया, स्टार्क ने पूर्व कप्तान के खिलाफ शानदार सेट अप भी किया. उन्होंने कोहली की दुखती नब्ज को टटोलते हुए ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डाली, जो बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पॉइंट पर खड़े कूपर कोनोली के हाथों में चली गई. 

52 पर हुए 4 आउट 

पहले ही वनडे में टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है, सिर्फ 52 के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा (8), विराट कोहली(0) फैंस और टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने क्रमश: 10 और 11 रन बनाकर निराश किया. फिलहाल अक्षर पटेल (14*) और केएल राहुल (3*) क्रीज पर जमे हुए हैं. बता दें कि बारिश के लगातार खलल के चलते मैच को 32 ओवर का कर दिया गया है. खबर लिखने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें - "भूल जाओ वर्ल्ड कप 2027", कमबैक पर ही रुक गए RO-KO, फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना बनने जा रही हैं इंदौर की बहू, इस मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ने रिश्ते पर लगाई मुहर

यह भी पढ़ें - ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Rohit Sharma ind vs aus 1st odi live IND vs AUS 1st ODI Live Score ind vs aus 1st odi ind-vs-aus Mitchell Starc
Advertisment