/newsnation/media/media_files/2025/10/19/smriti-mandhana-2025-10-19-12-21-58.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. आज (19 अक्टूबर) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है. इसी बीच टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. वह जल्द ही इंदौर की बहू बनने जा रही हैं. म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल ने पहली बार अपने रिश्ते की पुष्टि की है.
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के रिश्ते की पुष्टि
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना लंबे समय से म्यूजिक डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर पलाश मुच्छल के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में रही हैं. हालांकि अब पहली बार पलाश ने खुद इस रिश्ते की पुष्टि की है. इंदौर के स्टेट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान पलाश मुच्छल ने कहा, ‘वह जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी. बस इतना ही कहना चाहता हूं, मैंने आपको हेडलाइन दे दी है.’ इस बयान के बाद दोनों के रिश्ते की चर्चा पूरे देश में हो रही है. फैंस अब उनकी शादी को लेकर उत्साहित हैं.
पलाश मुच्छल ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं
पलाश ने इंदौर में भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे महिला विश्व कप मुकाबले के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘मेरी शुभकामनाएं कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना दोनों के साथ हैं. हम चाहते हैं कि भारतीय टीम हर मैच जीते और देश का नाम रोशन करे.’ टीम इंडिया इस समय सेमीफाइनल की दौड़ में है, इसलिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है.
स्मृति मंधाना का शानदार करियर
29 साल की स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल और ग्लैमरस खिलाड़ियों में से एक हैं. वह टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुकी हैं. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट में 629 रन, 112 वनडे मैचों में 5022 रन और 153 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 3982 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर कुल मिलाकर 16 शतक दर्ज हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने 66 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली और वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए.
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो जीते हैं और दो हारे हैं. चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.682 है. इस समय वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है.
क्रिकेट और बॉलीवुड की नई जोड़ी
पलाश मुच्छल बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ और ‘ढिश्कियाऊं’ जैसी फिल्मों में संगीत दिया है. 2019 से ही दोनों के बीच दोस्ती और प्यार की खबरें आती रही हैं, लेकिन अब पहली बार उनके रिश्ते पर मुहर लग चुकी है. कहा जा सकता है कि जल्द ही क्रिकेट और बॉलीवुड की यह नई जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बारिश ने खराब किया मैच का मजा, 35-35 ओवर खेलेंगी टीमें, इतने बजे शुरू होगा मैच
यह भी पढ़ें- महिला विश्व कप के दौरान ICC ने स्मृति मंधाना को दिया स्पेशल अवॉर्ड, रेस में शामिल थी पाकिस्तानी खिलाड़ी