/newsnation/media/media_files/2025/10/19/ind-vs-aus-match-will-resume-at-12-20-pm-each-team-will-play-35-overs-2025-10-19-12-13-46.jpg)
ind vs aus match will resume at 12-20 pm each team will play 35 overs Photograph: (social media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मगर, बारिश ने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया है. जी हां, बारिश के कारण मैच को रोका गया और अब खबर आ रही है कि पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में दोनों टीमें 35-35 ओवर बल्लेबाजी करेंगी.
बारिश के कारण हुई ओवर्स की कटौती
पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बारिश ने खलल डाला है. पूर्वानुमान में बताया गया था कि रविवार, 19 अक्टूबर को बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है और ऐसा ही देखने को भी मिला. बारिश के चलते न केवल मैच को देर तक रोका गया बल्कि मैच के ओवरों में भी कटौती की गई है.
जहां, ये मैच 50-50 ओवर का होने वाला था, वहीं अब बारिश के कारण बर्बाद हुए समय के चलते 15 ओवरों की कटौती हुई है और अब प्रत्येक टीम 35-35 ओवर बल्लेबाजी करेगी. मैच लोकल समय के हिसाब से 2.50 pm पर शुरू होगा, वहीं भारतीय समयानुसार मैच 12.20 पर शुरू होगा.
We've got a restart time of 2.50pm local time, with 35 overs per side. #AUSvIND live blog: https://t.co/WGd2ni5kLa
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
भारत का स्कोर 37/3
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है. जी हां, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया है, जिसके चलते टीम संघर्ष कर रही है. रोहित शर्मा 7, विराट कोहली शून्य और कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह भारत ने 21 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए. बारिश होने से पहले 11.5 ओवर का खेल हो चुका था, जिसमें भारत का स्कोर 37/3 है. वहीं, श्रेयस अय्यर 6 और अक्षर पटेल 7 नाबाद हैं.
ये भी पढ़ें:ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय, जानें किस नंबर पर हैं विराट कोहली
ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत, 21 रन पर गिरे 3 विकेट, नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला