/newsnation/media/media_files/2025/10/15/johor-cup-2025-ind-vs-pak-match-2025-10-15-11-51-59.jpg)
भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों ने किया हाई-फाइव, जानिए कब और कहां खेला गया मैच Photograph: (Source - Social Media/X)
IND vs PAK Match High Five: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने 14 सितंबर को पाक टीम को मात देने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में जाना जरूरी समझा. सलमान आगा और सभी खिलाड़ी मैदान पर ही इंतजार करते रह गए. माना जा रहा था कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच यही रिवायत देखी जाएगी. लेकिन एक मुकाबले में दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया.
भारत-पाक खिलाड़ियों ने मिलाया हाथ
दरअसल, यह मामला जोहोर कप 2025 का है. मलेशिया में हो रहे अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट के इस मुकाबले में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई. मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के का राष्ट्रगान हुआ, इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाई-फाइव किया. भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच किसी भी तरह की तनानती या तनाव देखने को नहीं मिला. अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
Before #PAKvIND at Sultan Johor Hockey Cup, India's junior hockey team greeted Pakistan players with grace. A lesson for @BCCI & @ICC. What the Indian cricket team did under ICC umbrella broke the spirit of sport & is evidence of planned theatrics shamed the game. @MohsinnaqviC42pic.twitter.com/si7de6wtPt
— Maham Fazal (@MahamFazal_) October 14, 2025
पाकिस्तान को मिले थे निर्देश
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुकाबला शुरू होने से पहले डर था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी उनसे हाथ नहीं मिलाएंगे. बोर्ड ने अपनी टीम को आदेश भी दिया था कि अगर ऐसा कुछ होता है तो वह मानसिक रूप से तैयार रहे और भारतीय खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रखें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाक खिलाड़ियों को आदेश था कि अगर भारतीय खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाते हैं तो कोई भी रिएक्शन न दें सिर्फ इग्नोर कर दें.
क्या रहा मैच का नतीजा?
जोहोर कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच बेनतीजा रहा, 5वें मिनट के भीतर ही पाक टीम की ओर से पहला गोल कर दिया गया था. वहीं फिर 53वें मिनट में भारत ने तीसरा गोल करके बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन अगले 2 मिनट में ही पाकिस्तान की ओर से भी तीसरा गोल दाग दिया गया. लिहाजा मैच 3-3 के स्कोर के साथ ड्रॉ हो गया.
यह भी पढ़ें - तीन में से 3 मैच हार चुकी पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौती, हारने पर टूर्नामेंट से बाहर होने का बन जाएगा खतरा
यह भी पढ़ें - 'अपडेट देना मेरी जिम्मेदारी नहीं है', मोहम्मद शमी टीम से बाहर किए जाने पर भड़के, अगरकर के खिलाफ दिया ये बयान
यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप