/newsnation/media/media_files/2025/05/14/AEty00SvCddqvAgfhIhE.jpg)
Neeraj Chopra: भारतीय सेना में नीरज चोपड़ा को मिला बड़ा पद (Image Source- Social Media )
Neeraj Chopra: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में एक बड़ा पद संभालेंगे. भारत के जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की जिम्मेदारी दी गई है. नीरज चोपड़ा जेवलिन में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. नीरज टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत के लिए जेवेलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके बाद पेरिस ओलंपिक में वो सिलवर मेडल को अपने नाम किए. अब उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया है.
आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा को भारत की टेरिटोरियल आर्मी रेगुलेशन, 1948 के Para-31 के तहत शामिल किया गया है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी है. इससे पहले नीरज राजपूताना राइफल्स में सूबेदार के पद भी संभाल चुके हैं. नीरज 2016 में नायब सूबेदार के पद पर भारतीय सेना में शामिल हुए थे. बता दें कि नीरज से पहले टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा कई एथलीट हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी में हैं.
🚨BREAKING: Double Olympic medallist Neeraj Chopra has been conferred the Honorary Rank of Lieutenant Colonel in the Territorial Army🪖pic.twitter.com/RINW0MT94K
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 14, 2025
नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज भारत के लिए व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बने थे. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया था. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था. इसके बाद पिछले साल पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'ये किस लाइन में आ गए', प्रेमानंद महाराज के यहां डिजिटल माला फेरते दिखे कोहली, फैंस का रिएक्शन मजेदार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केवल MI-RCB ही नहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के जाने से, इन 4 टीमों को भी होगा नुकसान