IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में हुई बांग्लादेशी स्टार खिलाड़ी की एंट्री, मिचेल स्टार्क की जगह प्लेइंग 11 का होगा हिस्सा!

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स को जगह बनानी है तो इसे बचे 3 मैचों में कमाल करना होगा. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स में एक बांग्लादेशी तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स को जगह बनानी है तो इसे बचे 3 मैचों में कमाल करना होगा. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स में एक बांग्लादेशी तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mustafizur Rahman Delhi Capitals (1)

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में हुई बांग्लादेशी स्टार खिलाड़ी की एंट्री (Image Source- Social Media )

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अभी 5वें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे फिर बचे 3 मैचों में कमाल करना होगा. इसी बीच खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क बचे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा. अब दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को अपने साथ जोड़ा है.

Advertisment

मुस्तफिजुर रहमान ने जेक फ्रेजर मैक्गर्क को किया रिप्लेस

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने आईपीएल 2025 से खेलने से मना कर दिया. वो IPL 2025 के बचे मैचों के लिए वापस भारत नहीं लौट रहे हैं. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क और जेक फ्रेजर मैक्गर्क भी शामिल हैं. अब ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत वापस नहीं आने वाली है. हालांकि स्टार्क पर अब तक कोई ऑफिसियल रिपोर्ट नहीं आई है. वहीं अब दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर मैक्गर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया है.

मिचेल स्टार्क की जगह प्लेइंग 11 का होंगे हिस्सा

IPL 2025 के बचे मैचों के लिए मिचेल स्टार्क वापस नहीं आते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में मुस्तफिजुर रहमान का शामिल होना तय है. मुस्तफिजुर रहमान एक तेज गेंदबाज हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है. दिल्ली कैपिटल्स में मुस्तफिजुर की 2 साल बाद वापसी हो रही है. IPL 2024 में मुस्तफिजुर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वो ऑनसोल्ड रहे थे. 

IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए दिल्ली को जीतने होंगे सभी मैच

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत तो अच्छा किया था, लेकिन फिर टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पिछले 4 मैचों में से दिल्ली की टीम ने 3 मैच में हार का सामना किया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. Delhi Capitals को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी. DC की टीम इस वक्त 11 मैच खेलने के बाद प्वाइंट्स टेबल में 13 अंक के साथ पांचवे नंबर पर है. 

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: 'ये किस लाइन में आ गए', प्रेमानंद महाराज के यहां डिजिटल माला फेरते दिखे कोहली, फैंस का रिएक्शन मजेदार

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: केवल MI-RCB ही नहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के जाने से, इन 4 टीमों को भी होगा नुकसान

IPL 2025 ipl-news-in-hindi delhi-capitals indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग mustafizur rahman दिल्ली कैपिटल्स Indian Premier League 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment