IPL 2025: बीते 9 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को करीब दस दिनों के लिए स्थगित कर दिया. भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव देखने को मिल रहा था. जिसका असर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण पर भी पड़ा.
अब ये दुबारा एक ब्रेक के बाद 17 मई से शुरू होगा. लीग स्टेज के मैच लगभग समाप्त ही होने वाले हैं. जिसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. प्लेऑफ में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस वजह से कुछ आईपीएल टीमों को तगड़ा झटका लगा है.
इन टीमों को उठाना पड़ेगा नुकसान
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2025 के बीच 26 मई से पहले अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने की घोषणा की है. 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. उसी को ध्यान में रखकर अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने ये बड़ा फैसला किया है.
जो खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले अपने वतन लौटेंगे उनमें कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), मार्को यान्सन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजायंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'उसके लिए बहुत मुश्किल..', विराट कोहली के दोस्त ने बताया, क्यों इस दिग्गज ने टेस्ट से लिया संन्यास?
अफ्रीकी कोच का बयान आया सामने
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच शुकरी कॉनराड ने आईपीएल 2025 के बीच खिलाड़ियों को वापस बुलाने के फैसले पर कहा,
"आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 तारीख को वापस आएंगे। हमारे दृष्टिकोण से कुछ भी नहीं बदला है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के क्रिकेट डायरेक्टर और सीईओ इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी बात पर टिके हैं और पीछे नहीं हट रहे हैं."
प्लेऑफ में पहुंचने की चल रही लड़ाई
आईपीएल 2025 में अब लीग मैच लगभग समाप्त होने वाले हैं. ऐसे में टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की लड़ाई और तेज हो गई है. गुजरात टाइटंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स अंतिम-4 के प्रमुख दावेदार हैं. इनमें से कोई 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली के लिए फैंस की दीवानगी, केकेआर के खिलाफ मैच में टेस्ट जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचेंगे