IPL 2025: विराट कोहली के फैंस को पिछले दिनों करारा झटका लगा. 36 वर्षीय दिग्गज ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट ले लिया. आईपीएल 2025 के बीच कोहली का ये बड़ा फैसला आया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये बड़ा ऐलान किया.
अब स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. इस मैच के लिए उनके प्रशंसकों ने खास तैयारी की है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वह टेस्ट जर्सी में विराट की हौसला अफजाई करते हुए नजर आएंगे.
विराट के लिए फैंस की खास तैयारी
12 मई, 2025 के दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के संन्यास की घोषणा की. उन्होंने भारत के लिए 123 मुकाबले खेले. जिसमें उनके नाम 9 हजार से ज्यादा रन दर्ज है. कोहली के संन्यास ने तमाम क्रिकेट फैंस को मायूस कर दिया. 36 की उम्र में भी दिल्ली के इस खिलाड़ी की फिटनेस शानदार है. ऐसे में हर कोई ये उम्मीद कर रहा था कि विराट कम से कम दो साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.
विराट कोहली फिलहाल आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. वह 17 मई को आरसीबी के लिए खेलते हुए दिखेंगे. सामने कोलकाता नाईट राइडर्स खड़ी होगी. इस मुकाबले में सुपरस्टार प्लेयर के कुछ फैंस टेस्ट जर्सी पहनकर पहुंचेंगे. सोशल मीडिया पर एक फैन ने तमाम लोगों से स्टेडियम में भारत की सफेद जर्सी पहनकर आने की गुजारिश की. यह पोस्ट काफी वायरल भी हो रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, टीम का सबसे धुरंधर बल्लेबाज नहीं खेल पाएगा प्लेऑफ
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल
'अगले आरसीबी मैच के लिए, क्या आप इस बात को फैलाने में मदद कर सकते हैं और प्रशंसकों को विराट कोहली को श्रद्धांजलि के रूप में स्टेडियम में टेस्ट जर्सी पहनने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. उन्होंने हममें से बहुतों को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करवाया, और भले ही मैं उन्हें कभी भी सफेद जर्सी में खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा, मैं बस उन्हें यह बताना चाहता हूँ कि उनके पसंदीदा प्रारूप में उन्हें कितना प्यार किया गया था. यह इशारा यह दिखाने का एक शक्तिशाली तरीका हो सकता है कि उनकी विरासत आंकड़ों से कहीं आगे तक जाती हैं."
"यह प्रशंसकों के दिलों में बसता है. कृपया इसके बारे में सोचें और इसे वास्तविक बनाने में हमारी मदद करें. यह हममें से कई लोगों के लिए बहुत अधिक मायने रखेगा. मुझे यह भी लगता है कि हम चिन्नास्वामी के बाहर जर्सी देने के लिए फंड जुटा सकते हैं. यह हमारा सबसे अच्छा मौका है. भले ही जर्सी न हो लेकिन सफेद टी-शर्ट से काम चल सकता है."
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीसीसीआई को लगा झटका, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल 2025 का प्लेऑफ