IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले 17 मई से खेले जाएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स मैच से इसकी शुरुआत होगी. अब कुल 17 मैचों का खेल होना बाकी है. जिनमें 13 लीग मैच व चार प्लेऑफ के मैच शामिल हैं.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते बीसीसीआई ने इसे रोक दिया था. जिसके चलते कई सारे विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए. उनमें से काफी सारे खिलाड़ी वापस इंडिया नहीं आने वाले हैं. सूची में ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के अधिकतर खिलाड़ी शामिल हैं.
बीसीसीआई को लगा करारा झटका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईपीएल 2025 के दुबारा शुरू होने से पहले करारा झटका लगा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बचे हुए मैचों के लिए काफी सारे विदेशी खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे. पहले ऑस्ट्रेलिया के कुछ धुरंधर क्रिकेटरों जैसे- मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस आदि के नाम सामने आ रहे थे. वहीं अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी प्लेऑफ के मुकाबले नहीं खेल सकेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों में खेलते नजर आ सकते हैं ये विदेशी खिलाड़ी, WTC फाइनल का भी होंगे हिस्सा
प्लेऑफ में नहीं होंगे अफ्रीकी खिलाड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी खिलाड़ियों को 26 मई से पहले वापस बुला लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि 27 मई तक लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे. जिसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी. ऐसे में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर लीग स्टेज तक ही आईपीएल 2025 का हिस्सा बन सकेंगे. जिसके चलते कई फ्रेंचाइजी को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
इन टीमों के लिए मुश्किल का सबब
आईपीएल 2025 में साउथ अफ्रीका के कई सारे धाकड़ क्रिकेटर खेल रहे हैं. जिनमें ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबादा, रयान रिकेल्टन प्रमुख हैं. इन तीनों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
ऐसे में वह आईपीएल के प्लेऑफ के मैच शायद न खेल पाएं. स्टब्स दिल्ली कैपिटल्स, रबादा गुजरात टाइटंस व रिकेल्टन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. उनके जाने से इन तीनों टीमों के लिए मुश्किल का सबब बनेगा. गौरतलब है कि ये तमाम फ्रेंचाइजी अंतिम-4 में क्वालीफाई करने के प्रबल दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जोश हेजलवुड के जाने के बाद RCB की प्लेइंग 11 को कौन करेगा मजबूत? इन 3 गेंदबाज पर रहेगी नजर