/newsnation/media/media_files/2025/05/13/LtSxNDwOi9VKpXqdcZY2.jpg)
IPL 2025: जोश हेजलवुड के जाने के बाद RCB की प्लेइंग 11 को कौन करेगा मजबूत? (Image Source- Social Media )
IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे मैचों का शेड्यूल सामने आ गया है. भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच IPL 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अब 17 मई से फिर से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. पहले दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसी बीच आरसीबी के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की माने तो तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं.
जोश हेजलवुड हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस समय कंधे की चोट से रिकवर कर रहे हैं. यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वो नहीं खेले थे. उनकी जगह साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंडी एनगिडी को प्लेइंग 11 में जगह मिली थी. हालांकि अभी जोश हेजलवुड की इंजरी पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो हेजलवुड आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए अब वापस भारत नहीं आएंगे. बता दें कि आईपीएल 2025 एक सप्ताह सस्पेंड होने के बाद ज्यादतर विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके थे.
IPL 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. इसके बाद 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऐसे में इस बात की कम उम्मीद है कि जोश हेजलवुड अब वापस आने वाले हैं.
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन
IPL 2025 में जोस हेजलवुड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आरसीबी के लिए खेलते हुए हेजलवुड ने 10 मैचों में 17.28 के औसत से 18 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनामी 8.44 की रही. जोश हेजववुड ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन अब वो आईपीएल 2025 नहीं खेलते हैं तो ऑरेंज कैप से दूर रह जाएंगे.
जोश हेजलवुड की जगह RCB के प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकता है मौका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त दूसरे नंबर पर है. RCB ने 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक प्राप्त किया है. अब IPL 2025 में RCB को 3 लीग मैच खेलन है. आरसीबी एक मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में एंट्री मार लेगी. वहीं अब RCB की प्लेइंग 11 में लुंगी नगिदी, नुवान तुषारा और रसिख सलाम में से किसी एक को जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस की बल्ले-बल्ले, इन खिलाड़ियों ने दी बड़ी खुशखबरी
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'पापा के जाने के बाद...', जब पिता के निधन पर पहली बार बोले विराट कोहली, सालों पुराना इंटरव्यू वायरल