IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल को जारी कर दिया गया है. 17 मई से फिर से आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि 3 जून को फाइनल खेला जाएगा. वहीं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अभी 3 लीग के मुकाबले खेलने हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals),लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ है. अब इसी बीच गुजरात टाइटंस की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल इंग्लैंड के जोस बटलर और साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी गुजरात टाइटंस की टीम से दोबारा 14 मई को जुड़ेंगे.
जोस बटलर और कोएत्जी गुजरात टाइटंस से फिर जुड़ेंगे
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद कुछ विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे, लेकिन अब विदेशी खिलाड़ी फिर से अपनी-अपनी टीमों से जुड़ेंगे, जिसमें गुजरात टाइटंस के जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी भी शामिल हैं.
IPL 2025 में बटलर ने किया दमदार प्रदर्शन
IPL 2025 में नंबर-3 पर खेलते हुए जोस बटलर (Jos Buttler) ने गुजरात टाइटंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो इस सीजन अब तक 11 मैचों में कुल 500 रन बन चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले है. वहीं तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले और इसमें 2 विकेट चटकाए.
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने दमदार प्रदर्शन किया है. गुजरात की टीम 11 मैचों में जीत हासिल कर 8 जीतकर 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. गुजरात की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है.
गुजरात टाइटंस के बचे मैचों का शेड्यूल
गुजरात टाइटंस की टीम अपना 12वां मैच रविवार 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 22 मई को गुजरात टाइटंस की लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 25 मई को गुजरात की टीम अपनी आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 फाइनल को लेकर आया बड़ा अपटेड, इस वेन्यू पर खेला जा सकता है मैच
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: कोहली के संन्यास से इन 3 खिलाड़ियों को होगा फायदा, टेस्ट टीम में अब आसानी से मिलेगी जगह