Virat Kohli Retirement: कोहली के संन्यास से इन 3 खिलाड़ियों को होगा फायदा, टेस्ट टीम में अब आसानी से मिलेगी जगह

Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया में विराट कोहली की कमी को पूरा करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहेगा. हालांकि उनके संन्यास से 3 खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है.

Virat Kohli Retirement: टीम इंडिया में विराट कोहली की कमी को पूरा करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं रहेगा. हालांकि उनके संन्यास से 3 खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli's retirement will benefit These 3 players as they can easily get a place in the Test team

Virat Kohli Retirement: कोहली के संन्यास से इन 3 खिलाड़ियों को होगा फायदा, टेस्ट टीम में अब आसानी से मिलेगी जगह Photograph: (X)

Virat Kohli Retirement: हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया. विराट ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी सूचना दी.

Advertisment

हालांकि पिछले कुछ वक्त से मीडिया में इसकी खबरें आ रही थी. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने इस फॉर्मैट में भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया. उनके जाने के बाद तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन्हें टेस्ट टीम में रिप्लेस कर सकते हैं. लिस्ट में श्रेयस अय्यर, सरफराज खान व रजत पाटीदार का नाम शामिल है. 

श्रेयस अय्यर

न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर, 2021 को श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया. तब से लेकर अब तक वह 4 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 811 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 36.86 का रहा.

साथ ही अय्यर के बल्ले से एक शतक व 5 अर्धशतक आए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेला था. तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि अब विराट कोहली के संन्यास के बाद उनकी भारत की टेस्ट टीम में एंट्री हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जोश हेजलवुड के जाने से भी कमजोर नहीं होगी RCB, टीम के पास मौजूद हैं ये 3 धुरंधर बॉलर

सरफराज खान

टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज सरफराज खान ने पिछले साल इंग्लैंड सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. उन्हें अब तक 6 टेस्ट खेलने का मौका मिला है. जिसमें दाएं हाथ के बैटर ने 37.10 के औसत से 371 रन बनाए हैं. सरफराज के नाम इस प्रारूप में एक शतक व 3 अर्धशतक दर्ज है. उनका सर्वोच्च स्कोर टेस्ट में 150 है. विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद अब 27 वर्षीय खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम में स्थायी रूप से मौका मिल सकता है. 

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार भारत के एक टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. वह स्पिन बॉलिंग खेलने के महारथी हैं. विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद वह नंबर-4 के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना पर्दापण किया था. तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में रजत ने 63 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बैटर का सर्वोच्च स्कोर 32 है. 

 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी के दावेदार हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-3 तो लगा चुका है तिहरा शतक

Team India Virat Kohli ind-vs-eng Virat Kohli Retirement eng vs ind
      
Advertisment