/newsnation/media/media_files/2025/05/13/wSYuXXtV4dDfQWOoS7zA.jpg)
IPL 2025: जोश हेजलवुड के जाने से भी कमजोर नहीं होगी RCB, टीम के पास मौजूद हैं ये 3 धुरंधर बॉलर Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 अब एक छोटे अंतराल के बाद दुबारा शुरू होने जा रहा है. भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इसे रोक दिया गया था. हालांकि अब बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 17 मई को आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबला खेला जाएगा.
इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस सीजन टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
जोश हेजलवुड हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस समय कंधे की चोट से रिकवर कर रहे हैं. यही वजह है कि वह सीएसके के खिलाफ 3 मई को हुए मैच में नहीं खेल सके थे. उनके स्थान पर लुंगी नगिदी को अंतिम-11 में जगह मिली थी. फिलहाल हेजलवुड की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं आई है. ऐसे में वह आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच खेलेंगे या नहीं, फिलहाल इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है.
इसके अलावा 3 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेल जाएगा. वहीं डब्लूटीसी 2023-25 का फाइनल 11 जून को आयोजित किया जाएगा. ऐसे में 34 वर्षीय तेज गेंदबाज दुबारा भारत आने का फैसला करेंगे या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: 'ये सच नहीं हो सकता', विराट के संन्यास पर आया यूट्यूबर स्पीड का रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन
आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 18 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका औसत 17.27 का रहा. साथ ही हेजलवुड की इकोनॉमी 8.44 की रही. 33 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. RCB के शानदार प्रदर्शन में इस दिग्गज पेसर का योगदान सबसे अहम रहा है.
ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है. उनके 11 मैचों में 8 जीत व 3 हार समेत कुल 16 अंक हैं. आईपीएल 2025 में उन्हें अब कुल तीन मुकाबले खेलने हैं. एक और मुकाबला जीतने पर वह प्लेऑफ में डायरेक्ट क्वालीफाई कर जाएगी. यह टीम आने वाले मैचों में जॉश हेजलवुड की जगह अंतिम-11 में लुंगी नगिदी, नुवान तुषारा और रसिख सलाम में से किसी एक को खिला सकती है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: 'वो एक योद्धा है', आर अश्विन ने विराट कोहली के लिए कही ये बात, संन्यास पर भी दिया बयान