/newsnation/media/media_files/2025/05/13/JAmzrMeGWVVZscMzZ6ju.jpg)
Virat Kohli Retirement: 'ये सच नहीं हो सकता', विराट के संन्यास पर आया यूट्यूबर स्पीड का रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)
Virat Kohli Retirement: बीते 12 मई को विराट कोहली ने अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मैट टेस्ट को अलविदा कह दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये बड़ी जानकारी साझा की. विराट के रिटायरमेंट पर कई दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा देश-विदेश के सेलिब्रेटी ने अपना रिएक्शन दिया. उसी कड़ी में कोहली के प्रशंसक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्पीड ने भी एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह काफी निराश नजर आए.
विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब सफेद जर्सी में क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्हें लेकर पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी. जिनमें दावा किया जा रहा था कि कोहली ने बीसीसीआई को बताया है कि वह अब आगे टेस्ट खेलने की इच्छा नहीं रखते हैं. दिल्ली के क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें विराट ने लिखा,
"टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो गए हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे सबक सिखाया जिसे मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी अनुभव होता है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं."
"जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस दौरान देखा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा."
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: 'वो एक योद्धा है', आर अश्विन ने विराट कोहली के लिए कही ये बात, संन्यास पर भी दिया बयान
स्पीड का रिएक्शन हुआ वायरल
आईशो स्पीड एक अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व यूट्यूबर हैं. उनका असली नाम डैरेन जेसन वाटकिंस है. वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने कई बार अपनी वीडियो में विराट कोहली का जिक्र किया है. साथ ही स्पीड इस धुरंधर खिलाड़ी की बल्लेबाजी के मुरीद हैं. बीते दिन कोहली के संन्यास पर स्पीड ने एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें उन्होंने अपना रिएक्शन दिया.
स्पीड का कहना था, "विराट कोहली ने 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. उन्होंने क्यों किया ऐसा. हाल ही में तो उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. ये सच नहीं हो सकता."
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: IPL 2025: असमंजस में फंसे इंग्लैंड के खिलाड़ी, क्या आईपीएल 2025 छोड़कर लौटेंगे अपने देश