/newsnation/media/media_files/2025/05/13/QuQKEI5CvacsjxfASfWS.jpg)
England players will in dilemma because of updated ipl 2025 schedule Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के अपडेट शेड्यूल का ऐलान हो गया है. 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 का रोमांच शुरू होगा और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. मगर, आईपीएल के इस अपडेटेड शेड्यूल ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी है. इंग्लिश खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी और आईपीएल में से एक को चुनना होगा, जो उनके लिए आसान नहीं होने वाला है.
इंग्लैंड खिलाड़ियों पर धर्मसंकट
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब बीसीसीआई ने लीग को दोबारा शुरू करने के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. लीग को 17 मई से दोबारा खेला जाएगा और फाइनल मैच 3 जून को होगा. शेड्यूल के सामने आने के बाद से इंटरनेशनल टीम का नियमित हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है और अब उन्हें आईपीएल और नेशनल ड्यूटी में से एक को चुनना पड़ेगा.
दरअसल, आईपीएल 2025 का क्वालीफायर राउंड 29 मई से शुरू होगा और दूसरी ओर 29 मई से ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. दोनों इवेंट्स का शेड्यूल क्लैश कर रहा है, जिसके चलते कई इंग्लिश खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है.
शेड्यूल हुआ क्लैश
अपडेटेड आईपीएल 2025 के शेड्यूल के अनुसार, 29 मई को पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, 30 मई को एलिमिनेटर, 1 जून को दूसरा क्वालीफायर और फिर 3 जून को फाइनल मैच होने वाला है. ऐसे में जो टीमें आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी, उन टीमों के इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए धर्मसंकट होगा. संभव है कि जोस बटलर, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स और रीस टॉपले जैसे प्लेयर्स को लीग और नेशनल ड्यूटी में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है.
वैसे तो इंग्लैंड के 10 खिलाड़ी IPL 2025 का हिस्सा हैं. लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आराम से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए लौट सकते हैं, क्योंकि उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. सैम करन और जैमी ओवर्टन CSK का हिस्सा हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर है.
वहीं, जोस बटलर, फिल सॉल्ट, बेथेल और लियाम लिविंगस्टोन, रीस टॉप्ली और विल जैक्स के लिए मुश्किल खड़ी होने वाली है और उन्हें फैसला करना होगा कि वह वनडे सीरीज के लिए लौटेंगे या फिर अपनी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने पर आईपीएल में ही बने रहेंगे.