Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट फैंस अब विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं देख पाएंगे. दिग्गज क्रिकेटर ने अपने सबसे पसंदीदा और मुश्किल फॉर्मैट से रिटायरमेंट ले लिया है. बीते 12 मई के दिन विराट ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. जिसके बाद करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया था. वहीं अब स्टार क्रिकेटर के एक दोस्त ने इस राज से पर्दा उठाने का काम किया है.
कोहली ने इस वजह से लिया संन्यास
भारत के लिए 123 मुकाबले खेलने व 9230 रन बनाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से करीब एक महीने पहले ये बड़ा फैसला लिया. हालांकि यह काफी हैरान कर देने वाला था. ऐसा माना जा रहा था कि विराट इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में खेलेंगे. मगर भारतीय दिग्गज ने उससे पहले ही टेस्ट क्रिकेट को टाटा बाय बाय कह दिया.
बीते दिन उनके दोस्त और भारत के स्टार फुटबॉलर सुनिल क्षेत्री ने कोहली के रिटायरमेंट पर बात की. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि विराट के लिए यह काफी मुश्किल था. इसके बावजूद उन्होंने अपनी शांति के लिए ये निर्णय लिया. और वह बखूबी जानते हैं कि उन्होंने क्या किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली के लिए फैंस की दीवानगी, केकेआर के खिलाफ मैच में टेस्ट जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचेंगे
दिग्गज ने दिया ये बड़ा बयान
सुनिल क्षेत्री ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर बात की. उन्होंने इस पर कहा,
"अपने करियर के चरम पर होने के बावजूद, उन्होंने इसे अलविदा कह दिया. उनके लिए इस बारे में सोचना और उस प्रारूप को अलविदा कहना, जिसे वह सबसे अधिक पसंद करते हैं, उनके लिए मुश्किल रहा होगा. लेकिन अच्छी बात यह है कि वह शांत लग रहे थे, वह खुश हैं और उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं."
दोनों की दोस्ती है मशहूर
विराट कोहली और सुनिल क्षेत्री दो अलग-अलग खेलों के दिग्गज प्लेयर हैं. दोनों अपने-अपने क्षेत्र में महारथी हैं. इनके बीच दोस्ती भी काफी गहरी है. कई मौकों पर विराट और क्षेत्री एक साथ नजर आ चुके हैं. साथ ही अलग-अलग इंटरव्यू में ये दोनों एक दूसरे के प्रति सम्मान जाहिर कर चुके हैं. विराट कोहली और सुनिल क्षेत्री का एक वीडियो चैट काफी मशहूर हैं. जहां कोहली सुनिल को अपने पसंदीदा खाने के बारे में बता रहे होते हैं.
यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, टीम का सबसे धुरंधर बल्लेबाज नहीं खेल पाएगा प्लेऑफ