/newsnation/media/media_files/2025/05/14/h22J7KT14vApzM9z6ipT.jpg)
Virat Kohli: 'ये किस लाइन में आ गए', प्रेमानंद महाराज के यहां डिजिटल माला फेरते दिखे कोहली, फैंस का रिएक्शन मजेदार Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli: बीते दिन विराट कोहली धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज के यहां पहुंचे. यहां वह डिजिटल माला फेरते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Virat Kohli: 'ये किस लाइन में आ गए', प्रेमानंद महाराज के यहां डिजिटल माला फेरते दिखे कोहली, फैंस का रिएक्शन मजेदार Photograph: (X)
Virat Kohli: मॉडर्न डे क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब वो केवल वनडे इंटरनेशनल खेलेंगे. टी20 क्रिकेट को वह पिछले साल ही अलविदा कह चुके हैं.
इसके अलावा विराट फिलहाल आईपीएल का हिस्सा बने रहेंगे. बीते 12 मई के दिन कोहली ने सोशल मीडिया पर टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की. वहीं इसके अगले ही दिन यानि 13 मई के दिन विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बीते दिन वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के केली कुंज आश्रम में देखे गए. वहां पहुंचकर दोनों सेलिब्रेटी ने प्रेमानंद जी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों के हाथों में एक गुलाबी रंग का डिवाइस देखा गया.
दरअसल ये डिजिटल जपमाला या टैली काउंटर है. इसको लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा है. सोशल मीडिया पर कोहली के इस अवतार की काफी चर्चाएं हो रही हैं. पिछले कुछ सालों में विराट कोहली का अध्यात्म की तरफ काफी झुकाव देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा-विराट कोहली की जगह किन दो खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? रेस में इनका नाम आगे
विराट कोहली के प्रेमानंद महाराज के यहां जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह का रिएक्शन दिया. एक्स यानि ट्विटर पर क्रिकेटिज्म नाम के यूजर ने लिखा, "क्या विराट भाई, क्या सब पूजा पाठ में लग गए. पर एक फैन के नाते हमें उनकी नई प्राथमिकता और परिवार के लिए प्यार का सम्मान करना चाहिए. और अनुष्का को ट्रोल करने से बचना चाहिए. हो सकता है विराट ने खुद बदलाव लाना चाहा हो."
अतिस्वान गोएल नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "भाई पूरा देश का दिल दुखा खुद को हील करने पहुंच गए."
Kya Virat bhai, kya sab puja paath mein lag gaye! But as fans we should respect his new priorities and love for family. And not troll Anushka. Maybe Virat initiated the change
— Cricketism (@MidnightMusinng) May 13, 2025
Jungle ke Sher ko, Anushka ne circus ka Sher bana diya
— Abhimanyu (@KarmYogi_) May 13, 2025
bhai pura desh ka dil dhuka khud ko heel krne pahuch gaye
— Atiswan Goel (@TheGreyFlag) May 13, 2025
Bhai yeh to full on puja paath ghar parivaar me lag gaya hai. Ab kya bole, uski marzi. Aakhir hai to desi, kamai to itni karli hai ke 7 generation baith ke khayenge. Ab kare Dharam karam. Hamari ichha se woh apni zindagi thodi jiyega ! 😌
— Vagabong (@rawshowgoallaah) May 13, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केवल MI-RCB ही नहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के जाने से, इन 4 टीमों को भी होगा नुकसान