IND vs ENG: रोहित शर्मा-विराट कोहली की जगह किन दो खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? रेस में इनका नाम आगे

IND vs ENG: रोहित शर्मा व विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. भारत के पास दो ऐसे होनहार खिलाड़ी हैं, जो आगामी इंग्लैंड सीरीज में रोहित-विराट को रिप्लेस कर पाएंगे.

IND vs ENG: रोहित शर्मा व विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. भारत के पास दो ऐसे होनहार खिलाड़ी हैं, जो आगामी इंग्लैंड सीरीज में रोहित-विराट को रिप्लेस कर पाएंगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 2 players can replace Rohit Sharma and Virat Kohli in the england series

IND vs ENG: रोहित शर्मा-विराट कोहली की जगह किन दो खिलाड़ियों को मिलेगी जगह? रेस में इनका नाम आगे Photograph: (X)

IND vs ENG: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा व विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया. इन दोनों दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. इनके जाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम अनुभवहीन हो गई है.

Advertisment

चयनकर्ताओं को जल्द इन दोनों का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा. टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. आगामी श्रृंखला में जो दो खिलाड़ी रोहित व कोहली की जगह शामिल किए जा सकते हैं, उनमें अभिमन्यु ईश्वरण व सरफराज खान शामिल हैं.  

अभिमन्यु ईश्वरण

अभिमन्यु ईश्वरण भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. मगर अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 101 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. जिसमें वह 48.87 के औसत से 7674 रन ठोक चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक व 29 अर्धशतक आए.

उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक डबल सेंचुरी भी है. बिहार के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 233 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह रोहित शर्मा की जगह भारत के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केवल MI-RCB ही नहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के जाने से, इन 4 टीमों को भी होगा नुकसान

सरफराज खान

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बाद मुंबई के सरफराज खान को पिछले साल भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. अब तक 6 मुकाबलों की 11 पारियों में सरफराज 371 रन जड़ चुके हैं. जिसमें उनका औसत 37.10 का रहा.

वहीं 27 वर्षीय खिलाड़ी ने एक शतक व तीन अर्धशतक लगाए हैं. 150 उनका सर्वोच्च स्कोर है. सरफराज खान विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स इंग्लैंड सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं. 

20 जून से सीरीज का आगाज

भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अगहे महीने इंग्लैंड रवाना होगी. 20 जून से पहला मुकाबला शुरू होगा. लीड्स इस मैच की मेजबानी करेगा. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से, चौथा टेस्ट 23 जुलाई से व पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'उसके लिए बहुत मुश्किल..', विराट कोहली के दोस्त ने बताया, क्यों इस दिग्गज ने टेस्ट से लिया संन्यास?

Virat Kohli Rohit Sharma ind-vs-eng Yashasvi Jaiswal Sarfaraz Khan eng vs ind
      
Advertisment