World Athletics Championships 2025 के लिए भारतीय दल का हुआ ऐलान, नीरज चोपड़ा करेंगे नेतृत्व

World Athletics Championships: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय दल का ऐलान कर दिया है. दल में 19 एथलीट को जगह मिली है.

World Athletics Championships: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय दल का ऐलान कर दिया है. दल में 19 एथलीट को जगह मिली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Photograph: (Social Media)

World Athletics Championships: जपान की राजधानी टोक्यो में 13 से 21 तक होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 19 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुल 14 पुरुष और 5 महिला एथलीट को जगह मिली है. ये एथलीट कुल 15 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. वहीं पूजा और गुलवीर सिंह सिर्फ ऐसे एथलीट हैं, जो 2 अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. वहीं नीरज चोपड़ा को भारतीय दल में वाइल्ड कॉर्ड एंट्री मिली है. 

नीरज चोपड़ा करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व

Advertisment

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारती दल का नेतृत्व करेंगे. वहीं धावक अनिमेष कुजूर इस इवेंट में जगह बनाने वाले पहले भारतीय धावक हैं. नीरज चोपड़ा के अलावा पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट में यशवीर सिंह, सचिन यादव और रोहित यादव को भी 19 सदस्यीय दल में जगह मिली है.

वहीं विनाश साबले और पारुल चौधरी 3000 मीटर स्टीपलचेज में हिस्सा लेंगे. वहीं गुलवीर सिंह 5000 मीटर और प्रवीण चित्रवेल ट्रिपल जंप के इवेंट में हिस्सा लेंगे. बता दें कि पिछली बार भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 4 एथलीटों ने क्वलीफाई किया था, लेकिन चोट की वजह से रोहित बाहर हो गए थे. 

वर्ल्डएथलेटिक्सचैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले 19 भारतीय एथलीट:

पुरुष - नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, यशवीर सिंह और रोहित यादव (पुरुष भाला फेंक)

मुरली श्रीशंकर (पुरुष लंबी कूद)

गुलवीर सिंह (पुरुष 5000 मीटर और 10000 मीटर)

प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबुबाकर (पुरुष ट्रिपल जंप)

सर्वेश अनिल कुशारे (पुरुष हाई जंप)

अनिमेष कुजूर (पुरुष 200 मीटर), तेजस शिरसे (पुरुष 110 मीटर स्टिपलचेज रन)

सर्विन सबेस्टियन (पुरुष 20 किमी पैदल चाल)

राम बाबू और संदीप कुमार (पुरुष 35 किमी पैदल चाल)

महिलाएं - पारुल चौधरी और अंकिता ध्यानी (महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज)

अन्नू रानी (महिलाओं की जैवलिनथ्रो)

प्रियंका गोस्वामी (महिलाओंकी 35 किलोमीटरपैदलचाल)

पूजा (महिलाओंकी 800 मीटरऔर 1500 मीटर)

यह भी पढ़ें:  ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह के अलावा एक और भारतीय

यह भी पढ़ें: बैटर ने लगाया छक्का, बॉलर ने अगली ही बॉल पर लिया बदला, खतरनाक यॉर्कर पर किया क्लीन बोल्ड, यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: ये हैं एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, एक भारत के तो 3 पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल

Neeraj Chopra World Athletics Championships sports news in hindi
Advertisment