/newsnation/media/media_files/2025/08/31/most-maidan-over-in-t20-international-2025-08-31-18-54-08.jpg)
Most Maidan Over in T20 International Photograph: (Social Media)
Most Maiden Overs In T20 International: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें बल्लेबाजों चौकों-छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे. वहीं गेंदबाजों की खूब पिटाई होने वाली है. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि ICC की टॉप-12 टीमों में से किस गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन डाले हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह ने अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 251.3 ओवर डाले हैं. इस दौरान बुमराह ने 12 ओवर मेडन फेंके हैं. अगर ICC के टॉप-12 टीमों के अलावा सभी देशों की बात करें तो इस मामले में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं. सभी देशों के गेंदबाजों में युगांडा के खिलाड़ी फ्रैंक एनएसबुगा पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 234.5 ओवर डालते हुए 18 मेडन ओवर फेंके हैं.
रिचर्ड नगारवा (RichardNgarava)
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रिचर्ड नगारवा दूसरे नंबर पर हैं. नगारवा ने 73 टी20I मैचों में 255.2 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान 11 मेडन ओवर डाले हैं.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. भुवी ने 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 298.3 ओवर गेंदबाजी किए हैं. इस दौरान भुवी ने कुल 10 मेडन ओवर डाले हैं.
मुस्तफिजूर रहमान (Mustafizur Rahman)
बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. मुस्तफिजूर ने 112 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 402 ओवर डाले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 8 मेडन ओवर फेंके हैं.
ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarabani)
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजारबानी टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं. मुजारबानी ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 248.3 ओवर गेंदबाजी किए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 7 मेडन ओवर डाले हैं.
यह भी पढ़ें: बैटर ने लगाया छक्का, बॉलर ने अगली ही बॉल पर लिया बदला, खतरनाक यॉर्कर पर किया क्लीन बोल्ड, यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: ये हैं एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, एक भारत के तो 3 पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल