/newsnation/media/media_files/2025/08/31/mohammad-amir-2025-08-31-17-12-32.jpg)
बैटर ने लगाया छक्का, बॉलर ने अगली ही बॉल पर लिया बदला, खतरनाक यॉर्कर पर किया क्लीन बोल्ड, यहां देखें वीडियो Photograph: (X)
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते 29 अगस्त को बारबाडोस रॉयल्स और त्रिनबागो नाईट राइडर्स की टक्कर देखने को मिली. इस मैच में त्रिनबागो विजयी रही. उन्होंने 7 विकेटों से बारबाडोस को पराजित कर दिया. मुकाबले के दौरान एक अनोखा वाकया हुआ.
रॉयल्स की बैटिंग के दौरान शक्केरे पैरिस ने मोहम्मद आमिर की बॉल पर सिक्स जड़ा. अगली ही बॉल पर लेफ्ट आर्म पेसर ने एक खतरनाक यॉर्कर पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मोहम्मद आमिर ने लिया बदला
ये वाकया बारबाडोस रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. त्रिनबागो नाईट राइडर्स की तरफ से मोहम्मद आमिर गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर शक्केरे पैरिस मौजूद थे. 18वें ओवर की पहली बॉल आमिर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर पैरिस ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक शानदार छक्का लगा. हालांकि अगली ही गेंद पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपना बदला ले लिया.
ओवर की दूसरी गेंद लेफ्ट आर्म पेसर ने बल्लेबाज के पैरों पर तीनों स्टंप्स के बीच यॉर्कर डाली. इसपर पैरिस ने हटकर शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर वह क्लीन बोल्ड हो गए. विकेट मिलने के बाद मोहम्मद आमिर ने काफी आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया. वह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. पहली बॉल पर छक्का लगने के बाद वह काफी नाखुश थे. इस मैच में त्रिनबागो के बॉलर ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप से पहले भारतीय खेमे से आई बड़ी खबर, टीम का सबसे धुरंधर बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी से बाहर
ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड
त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने आई बारबाडोस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. शेरफेन रदरफोर्ड ने 45 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में नाईट राइडर्स की टीम ने 2.1 ओवर रहते ही 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Mohammed Amir gets the last laugh! 💫#CPL25#CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport#TKRvBR#Sky365pic.twitter.com/0Ij1f3PPjc
— CPL T20 (@CPL) August 30, 2025
ये भी पढ़ें: 'रिटायर्ड बॉलर को भी नहीं खेल पाता', सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई