Asia Cup: एशिया कप से पहले भारतीय खेमे से आई बड़ी खबर, टीम का सबसे धुरंधर बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी से बाहर

Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम का अहम बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गया है.

Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम का अहम बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Big news from the Indian camp before the Asia Cup tilak varma out of the Duleep Trophy

Asia Cup: एशिया कप से पहले भारतीय खेमे से आई बड़ी खबर, टीम का सबसे धुरंधर बल्लेबाज दलीप ट्रॉफी से बाहर Photograph: (X)

Asia Cup: भारतीय टीम जल्द एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटेगी. यूएई में होने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया पर खिताब बचाने का दबाव रहेगा. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है. अगले कुछ दिनों में मेन इन ब्लू यूएई के लिए उड़ाने भरेगी. फ्लाइट में टीम के धुरंधर बैटर तिलक वर्मा भी रहने वाले हैं. यही वजह है कि 22 वर्षीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है. 

तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी से बाहर

Advertisment

तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. युवा बल्लेबाज साउथ जोन के स्क्वॉड का हिस्सा थे. 4 सितंबर को यह टीम टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबले खेलने उतरेगी. हालांकि उस मुकाबले में तिलक टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल भारतीय बल्लेबाज का चयन यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए हुआ है. टीम इंडिया आगामी टूर्नामेंट के लिए 3 सितंबर को उड़ान भर सकती है. 

ऐसे में तिलक जो एशिया कप खेलने जा रहे हैं, वह दलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल नहीं खेल सकेंगे. उनके स्थान पर आंध्र प्रदेश के होनहार बैटर शेख रशीद को शामिल किया गया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज साउथ जोन की टीम में तिलक वर्मा को रिप्लेस करने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: 'रिटायर्ड बॉलर को भी नहीं खेल पाता', सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई

भारत के लिए साबित होंगे अहम

एशिया कप 2025 में तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं. आगामी टूर्नामेंट टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. पिछले कुछ समय से तिलक ने इस फॉर्मैट में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है.

ऐसे में एशिया कप में उनपर टीम की बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. बाएं हाथ के बल्लेबाज तीन नंबर पर उतरकर लंबी पारियां खेलने की काबिलियत रखते हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग में ये खिलाड़ी फिलहाल दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. उनके 804 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.

इस दिन खेलने उतरेंगे पहला मैच

भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करने वाली है. पहले मुकाबले में उनकी भिड़ंत मेजबान यूएई के साथ होने वाली है. पहले मुकाबले में तिलक वर्मा के भारत की प्लेइंग इलेवन में होने की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Pakistan: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार दो मुकाबले जीते

Tilak Varma Injury Tilak Varma Team India Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment