Pakistan: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार दो मुकाबले जीते

Pakistan: यूएई में चल रही ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम ने लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल की.

Pakistan: यूएई में चल रही ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम ने लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल की.

author-image
Raj Kiran
New Update
excellent performance by Pakistan in the tri-series won two consecutive matches

Pakistan: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार दो मुकाबले जीते Photograph: (X)

Pakistan: पाकिस्तान इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. इस टीम ने बीते दिन ट्राई सीरीज में अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीता. पहले मैच में अफगानिस्तान को पराजित करने के बाद, पाकिस्तान टीम ने यूएई को भी धूल चटा दी.

Advertisment

सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम ने 31 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया. शारजाह में खेले गए मुकाबले में सैम अयूब के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान यूएई को बड़ी ही आसानी के साथ हराने में कामयाब रही.

पाकिस्तान ने जीता ट्राई सीरीज का दूसरा मैच

यूएई में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत बीते 30 अगस्त को मैच नंबर-2 खेला गया. शारजाह में यूएई और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 31 रनों से जीत लिया. मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 207 रनों का स्कोर खड़ा किया. सैम अयूब ने 38 गेंदों पर 69 रन ठोके.

वहीं हसन नवाज के बल्ले से भी 26 गेंदों पर 56 रनों की पारी निकली. यूएई की गेंदबाजी पर नजर डालें तो साघिर खान ने 3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने आई यूएई 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी. आसिफ खान ने 35 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद यूएई लक्ष्य से 31 रन पीछे रह गई. पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने तीन विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: Asian Shooting Championship 2025: एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का जलवा, 99 मेडल जीतकर रचा इतिहास

इस दिन खेलने उतरेगी अगला मुकाबला

पाकिस्तान का ट्राई सीरीज में अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होगा. 2 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा. शारजाह इस मैच की मेजबानी करेगा. अब तक इस टीम ने अपने दो में से दो मैच जीते हैं. एक और जीत उन्हें श्रृंखला के फाइनल में पहुंचा देगी.

पहले मैच में पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान को 39 रनों से मात दी थी. अब तक टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. जिनमें कप्तान सलमान आगा, हारिस रऊफ, सैम अयूब और हसन अली जैसे खिलाड़ी शुमार हैं. 

ये भी पढ़ें: बजरंग बली का भक्त है ये कप्तान, अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाकर हनुमान चालीसा को बताया सफलता का आधार

PAKISTAN CRICKET TEAM pakistan PAKISTAN TEAM Tri Series T20 Tri-series Tri Series UAE UAE vs PAK UAE vs PAK Tri Series
Advertisment