/newsnation/media/media_files/2025/08/31/nitish-rana-says-hanuman-chalisa-is-the-source-of-my-strength-during-delhi-premier-league-2025-08-31-08-33-42.jpg)
nitish rana says Hanuman Chalisa is the source of my strength during delhi premier league Photograph: (social media)
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में शनिवार रात दूसरा क्वालीफायर मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया. जहां, नितीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली की टीम ने ईस्ट दिल्ली को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. इस मैच में कप्तान नितीश ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए एक तूफानी पारी खेली और फिर इसके बाद जो बयान दिया, वो चर्चा में आ गया है.
क्या बोले कप्तान नितीश राणा?
दिल्ली प्रीमियर लीग में पिछले मैच में शतक लगाकर आए नितीश राणा ने क्वालीफायर-2 में कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया. नितीश ने 26 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.08 का रहा.
नितीश राणा ने कहा, 'हनुमान चालीसा मेरी शक्ति का स्रोत है. बजरंग बली की शक्ति के कारण ही मैं अपना पहला शतक लगा पाया और बाद में टीम को फाइनल तक ले जा सका. एक समय तो जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तो मुझे अपने अंदर एक अलग तरह की ऊर्जा का एहसास हुआ. मैं छक्के मारने की कोशिश नहीं कर रहा था, मैं बस अपना नेचुरल गेम खेल रहा था.'
8 विकेट से जीती वेस्ट दिल्ली की टीम
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालीफायर मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बैटिंग करने आई ईस्ट दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की टीम ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.
2 विकेट गंवाकर टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में कप्तान नितीश राणा और आयुष दोसेजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने आखिर में नाबाद साझेदारी की. एक छोर से आयुष ने 49 गेंदों पर 54 रन की नाबाद पारी खेली, तो वहीं दूसरे छोर से 26 गेंदों पर कप्तान नितीश राणा ने 45 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें:Asia Cup: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम है दर्ज
ये भी पढ़ें:Asia Cup 2025: टीम इंडिया के साथ UAE क्यों नहीं जा रहे हैं ये 5 खिलाड़ी? BCCI ने बताई वजह