Asia Cup: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम है दर्ज

Asia Cup: एशिया कप में एक से बढ़कर एक कई सारे रिकॉर्ड बने हैं. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने का कीर्तिमान श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के नाम है.

Asia Cup: एशिया कप में एक से बढ़कर एक कई सारे रिकॉर्ड बने हैं. टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने का कीर्तिमान श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के नाम है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Former sri lankan mahela jayawardene holds the record of most catches in the asia cup

Asia Cup: एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के नाम है दर्ज Photograph: (X)

Asia Cup: एशिया कप एक बार फिर क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है. यूएई में 9 सितंबर को इसकी शुरुआत हो रही है. आठ टीमों से सजे टूर्नामेंट का पहला मैच हांगकांग व अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. एक बार फिर रिकॉर्ड की झड़ी देखने को मिलेगी. देखना है इस बार श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माहेला जयवर्धने के एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच का कीर्तिमान टूटता है या नहीं.

माहेला जयवर्धने के नाम रिकॉर्ड दर्ज

Advertisment

एशिया कप के इतिहास में वनडे फॉर्मैट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के नाम पर दर्ज है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 28 मुकाबले खेले. जिसमें जयवर्धने ने 15 कैच लपके. माहेला ने एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच लिए.

उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के यूनिस खान हैं. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी के 14 मैचों में कुल 14 कैच हैं. जिसमें एक मैच में सबसे ज्यादा 3 कैच है. 24 मैचों में 12 कैच के साथ श्रीलंका के ही अरविंद डी सिल्वा तीसरे पायदान पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें: Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स को दूसरे कोच की करनी होगी तलाश, राहुल द्रविड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा

भारत के लिए रोहित शर्मा ने लिए हैं

भारत के लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में कुल 28 मुकाबले खेले. जिसमें रोहित ने 11 कैच लपके. बता दें कि वह टी20 एशिया कप का भी हिस्सा रह चुके हैं.

उनके बाद लिस्ट में विराट कोहली मौजूद हैं. कोहली के नाम 16 मैचों में 9 कैच दर्ज हैं. ये दोनों यूएई में होने वाले एशिया कप में नहीं खेलेंगे. आगामी टूर्नामेंट टी20 फॉर्मैट में होगा. जबकि रोहित व कोहली इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं.

विकेटकीपर में एमएस धोनी हैं आगे

विकेटकीपर के तौर पर एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमारा संगकारा सबसे आगे हैं. संगा ने 24 मैचों में 27 कैच लिए हैं. उनके नाम 9 स्टंपिंग भी दर्ज है. उनके बाद टीम इंडिया के एमएस धोनी का नंबर आता है. जिनके 19 मैचों में 25 कैच हैं.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में जमा हुए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Mahela Jayawardene asia cup records Asia Cup Record Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment